सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Vidhansabha session: Anirudh Singh said- Gram sabhas make BPL list, can complain to SDM on wrong entry

विधानसभा सत्र: ग्रामसभाएं बनाती हैं बीपीएल सूची, गलत प्रविष्टि पर कर सकते हैं एसडीएम से शिकायत

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: Krishan Singh Updated Wed, 15 Mar 2023 06:04 PM IST
सार

एसडीएम के फैसले से शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तो अगली अपील उपायुक्त के पास की जा सकती है। हर पंचायत में चयनित किए जाने वाले परिवारों की संख्या निश्चित होती है। रिक्तियां हों तो ये ग्राम सभा की ओर से ही भरी जाती हैं। 

विज्ञापन
Vidhansabha session: Anirudh Singh said- Gram sabhas make BPL list, can complain to SDM on wrong entry
पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्राम सभा में गलत चयन पर एसडीएम के समक्ष एक महीने में शिकायत दायर होती है। एसडीएम के फैसले से शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तो अगली अपील उपायुक्त के पास की जा सकती है। हर पंचायत में चयनित किए जाने वाले परिवारों की संख्या निश्चित होती है। रिक्तियां हों तो ये ग्राम सभा की ओर से ही भरी जाती हैं। मंत्री ने बुधवार को यह जानकारी कांग्रेस विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल के लिखित जवाब में दी। उन्होंने पूछा था कि गलत प्रविष्टियों को इस सूची से हटाने के लिए किस तरह कदम उठाए जाते हैं।

Trending Videos


मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार बीपीएल सूची में नाम शामिल करने या हटाने का अधिकार ग्राम सभाओं को है। इसकी हर साल समीक्षा की जाती है। देखा जाता है कि अपात्र परिवार कौन से हैं और उनके नाम हटाए जाते हैं। पात्र परिवारों के नाम इसमें जुड़ जाते हैं। जहां तक राज्य सरकार की बात है तो बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के लिए दिए दिशा-निर्देशों को सुनिश्चित करना होता है। सरकार ने इस संबंध में विस्तृत अधिसूचना जारी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कहा कि बीपीएल परिवारों के चयन के लिए पंचायत सचिव, पटवारी या राजस्व विभाग के प्रतिनिधि और पंचायतीराज विभाग के एक प्रतिनिधि या सरकारी कर्मचारी जिन्हें बीडीओ नामित करते हैं, उन्हें शामिल किया जाता है। पात्रों को राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सूची में शामिल किया जाता है। इसे ग्राम सभा में प्रस्तुत किया जाता है। ग्रामसभा अंतिम निर्णय लेती है। इसमें भारत सरकार के निर्देशों की पालना करनी होती है। संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को आवेदनों की जांच के लिए अधिकृत किया गया है। चयन पर कोई शिकायत हो या आरोप लगाए गए हों तो एसडीएम पंचायत को ऐसे ही किसी भी अपात्र परिवार के नाम को बीपीएल सूची से हटाने का आदेश जारी कर सकते हैं।


संसाधनों की उपलब्धता पर शुरू होंगी बस सेवाएं : मुकेश
शिमला। चुराह विधानसभा क्षेत्र में परिवहन निगम में संसाधनों की उपलब्धता पर बस सेवा शुरू करने का विचार है। यह जानकारी चुराह के भाजपा विधायक हंसराज के सवाल के लिखित जवाब में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी। हंसराज ने पूछा कि चुराह हलके के अंतर्गत सरकार बैरागढ़-भंजराडू़ से दिल्ली, सिदरूणी से सुखधार वाया बरोटी चंबा, सन्वाल से हरिद्वार और कोहाल से भंजराडू़ बस सेवाएं शुरू करने का विचार रखती है। ब्यूरो

गो अभ्यारण्य लुथान में अब तक 907 गोवंश की मृत्यु
शिमला। गो अभ्यारण्य लुथान के शुरू होने से समय-समय पर इसमें 1064 बेसहारा गोवंश को आश्रय दिया गया है। वर्तमान में इसमें 136 गोवंश आश्रित हैं। शुरू से अभी तक यहां 907 गोवंश की मृत्यु हुई है। शेष 21 गोवंश को विभिन्न लोगों ने अपनाया है। अभ्यारण्य के निर्माण में 3,47,40,936 रुपये खर्च किए गए हैं। इसका निर्माण कार्य वन विभाग के वन मंडल देहरा ने किया है। ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन के सवाल पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने लिखित में यह जानकारी दी। ब्यूरो

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed