{"_id":"7cbabb5d1760a16aba8c347580f3b6d5","slug":"weather-update-for-himachal-in-next-week-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदला पूर्वानुमान, फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदला पूर्वानुमान, फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला
Updated Tue, 02 Feb 2016 09:05 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मौसम विज्ञान केंद्र का सात फरवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान बदल गया है। अब छह फरवरी से प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ने के असार हैं। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन सिरमौर, चंबा, कुल्लू और मंडी में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Trending Videos
सात फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। इस दिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर और मंडी, कुल्लू, चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश की संभावना जताई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश और बर्र्फबारी संभावित है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक छह फरवरी से पश्चिमी हिमालय और साथ लगते मैदानी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मंगलवार को प्रदेश में धूप खिली लेकिन अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई।
आसमान में बार-बार बादल उमड़ने और ठंडी हवाएं चलने से मौसम मिलाजुला बना रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान शिमला में 15.8, धर्मशाला में 15.6, ऊना में 22.2, नाहन में 19, केलांग में 2.6, सोलन में 19.7, कांगड़ा में 21.1, बिलासपुर में 21.5, हमीरपुर में 21 और मंडी में 19.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।