सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Simhastha 2028: Three stations and three roads are being prepared in Indore for Simhastha

Simhastha 2028: सिंहस्थ के लिए तैयार हो रहे इंदौर में तीन स्टेशन और तीन रोड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Mon, 04 Aug 2025 08:27 AM IST
विज्ञापन
सार

निर्माण अवधि के दौरान मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ियाँ लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। इस स्टेशन के निर्माण का ठेका अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया गया है। इस परियोजना पर 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Simhastha 2028: Three stations and three roads are being prepared in Indore for Simhastha
इंदौर में सिंहस्थ के लिए हो रहे कई काम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तीन वर्ष बाद उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेले के लिए इंदौर में तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। सिंहस्थ में अधिकांश यात्री इंदौर से होते हुए उज्जैन जाएंगे। इसी कारण इंदौर में दो रेलवे स्टेशनों, एक बस स्टैंड और तीन सड़कों का निर्माण कार्य जारी है। प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान यातायात जाम जैसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
loader
Trending Videos


मुख्य रेलवे स्टेशन का काम शुरू

इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सिंहस्थ तक नया स्टेशन चालू हो जाएगा। निर्माण अवधि के दौरान मुख्य रेलवे स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ियाँ लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी। इस स्टेशन के निर्माण का ठेका अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया गया है। इस परियोजना पर 450 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन में नए प्लेटफॉर्म और मुख्य इमारत का निर्माण भी चल रहा है। उज्जैन के लिए यह सबसे निकटतम स्टेशन होगा। सुपर कॉरिडोर पर 50 करोड़ की लागत से एक बस स्टैंड भी तैयार हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंदौर-उज्जैन रोड हो रहा छह लेन

इंदौर-उज्जैन मार्ग को लोक निर्माण विभाग छह लेन बना रहा है और इसका काम आरंभ हो चुका है। देवास से उज्जैन जाने वाला मार्ग फोरलेन किया जा चुका है। इसके अलावा हातोद से उज्जैन के लिए दो लेन की सड़क बनाई जा रही है, जिसका सर्वेक्षण शुरू हो गया है। इंदौर के भानगढ़ से देवास रोड को जोड़ने वाली 30 किलोमीटर लंबी एक अन्य सड़क को भी दो लेन बनाया जा रहा है।


उज्जैन से आने वाले ट्रैफिक को बायपास की ओर डायवर्ट करने के लिए, इंदौर विकास प्राधिकरण उज्जैन रोड से बायपास तक एमआर-12 रोड का निर्माण कर रहा है। इस सड़क के निर्माण से उज्जैन जाने वाले यात्रियों को शहर के भीतर से नहीं गुजरना पड़ेगा। उज्जैन जाने वाले यात्री अकसर ओंकारेश्वर, महेश्वर और मांडू भी जाते हैं; यह लिंक रोड ऐसे यात्रियों की राह आसान करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed