{"_id":"5b1500314f1c1bf76e8b645f","slug":"these-totkas-will-help-you-to-achieve-success-in-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सफलता पाने के लिए आजमाएं ये 5 अचूक टोटके, लोग भी पूछेंगे तरक्की का राज ","category":{"title":"Metaphysical","title_hn":"परामनोविज्ञान","slug":"metaphysical-parasychology"}}
सफलता पाने के लिए आजमाएं ये 5 अचूक टोटके, लोग भी पूछेंगे तरक्की का राज
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 05 Jun 2018 10:53 AM IST
अगर जीवन में कई बार आप हार का सामना कर चुके हैं, लाख मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से आप अपना आत्मविश्वास खोते जा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है।व्यापार हो या अच्छी नौकरी, पढ़ाई हो या कोई एग्जाम सफलता पाने के लिए आजमाएं ये 5 अचूक टोटके...यह अचूक टोटके जो आपको मनचाही सफलता देंगे और काम के बीच आने वाली सभी रूकावटों को भी दूर करने में आपकी मदद करेंगे।
Trending Videos
2 of 6
किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलते वक्त अपने हाथ में एक रोटी ले लें। इसके बाद रास्ते में जहां भी कई कोई कौआ दिखाई दें, उस रोटी के टुकड़े कर कौए को डाल दें और आगे बढ़ जाएं। ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता प्राप्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
नींबू
अगर किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू लें। उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इसके साथ इस मंत्र का जाप भी करें : ॐ श्री हनुमंते नम:। 21 बार जाप करने के बाद नींबू को अपने साथ रखें। आपको आपके काम में किसी प्रकार की बाधा महसूस नहीं होगी।
4 of 6
घर से किसी भी शुभ कार्य के लिए निकलते समय सबसे पहले ‘श्री गणेशाय नम:’ बोलें, इसके बाद विपरीत दिशा में 4 कदम चलकर आपने काम के लिए निकल जाएं। ऐसा करने से आपका काम जरूर बनेगा।इसके अलावा घर से निकलते वक्त गुड़ खाकर थोड़ा-सा पानी पी लें तो भी कार्य में सफलता मिलेगी।
विज्ञापन
5 of 6
घर की दहलीज के बाहर कुछ काली मिर्च के दाने बिखेर दें और उस पर से पैर रखकर निकल जाएं फिर पीछे पलट कर न देखें। उक्त उपाय से बिगड़े कार्य बन जाएंगे।किसी अच्छे काम करने हेतु निकलने से पहले दही-शक्कर खाकर निकलें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X