सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Astrology ›   Palmistry ›   Palmistry If there is Shani Parvat in your hand then you are lucky Shani Dev showers blessings on you

Palmistry: हथेली पर बने ऐसे शनि पर्वत से मिलती है शनिदेव की विशेष कृपा, भाग्य का मिलता है साथ

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 26 Apr 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Palmistry Unknown Facts: हथेली की रेखाएं और पर्वत हमारे भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। हाथ में मध्यमा उंगली यानी कि बीच वाली उंगली के नीचे जो ऊंचा हिस्सा होता है, उसे शनि पर्वत कहते हैं। शनि पर्वत से इंसान की मेहनत, किस्मत, सफलता और समाज में इज्जत के बारे में जाना जाता है।
 

Palmistry If there is Shani Parvat in your hand then you are lucky Shani Dev showers blessings on you
हथेली पर शनि पर्वत - फोटो : adobe stock

विस्तार
Follow Us

कहते हैं कि हमारी हाथ की रेखाएं हमारे भविष्य की गवाह होती हैं। रेखाएं देखकर भविष्य में होने वाली चीजों का पता भी लगाया जा सकता है।  क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी हथेली सिर्फ लकीरों का जाल नहीं, बल्कि आपके भाग्य की पूरी कहानी भी है? इसके बारे में पूरी जानकारी हस्तरेखा शास्त्र में मिलती है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो अगर हमारी हथेली पर शनि पर्वत होता है तो यह हमारे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं होता है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


हथेली की रेखाएं और पर्वत हमारे भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। हाथ में मध्यमा उंगली यानी कि बीच वाली उंगली के नीचे जो ऊंचा हिस्सा होता है, उसे शनि पर्वत कहते हैं। शनि पर्वत से इंसान की मेहनत, किस्मत, सफलता और समाज में इज्जत के बारे में जाना जाता है। तो आज की इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपके हाथ में शिन पर्वत है तो इसका क्या अर्थ होता है। आइए जानते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


अगर किसी के हाथ में शनि पर्वत तो क्या है मतलब?
अगर आपके हाथ में अच्छा उभरा हुआ और साफ शनि पर्वत हो तो यह बहुत अच्छा माना जाता है। ऐसे लोग अपनी मेहनत से खूब पैसा कमाते हैं और समाज में नाम भी बनाते हैं। इनकी किस्मत भी मेहनत का पूरा साथ देती है। शनि देव की कृपा से इनके काम आसानी से पूरे हो जाते हैं।

अगर हल्की हो रेखाएं तो क्या है अर्थ
अगर आपके हाथ में शनि पर्वत पर ज्यादा रेखाएं नहीं हों या बहुत हल्की हों तो यह और भी शुभ माना जाता है। ऐसे लोग शांत दिमाग से काम करते हैं और धीरे-धीरे बड़ी सफलता हासिल करते हैं। इनके जीवन में स्थिरता होती है यानी उतार-चढ़ाव बहुत कम आते हैं।

त्रिशूल जैसा हो शनि पर्वत
अगर आपके हाथों में शनि पर्वत पर त्रिशूल या चक्र जैसा निशान दिखे, तो यह बेहद खास बात होती है। ऐसे लोग न सिर्फ धन और नाम कमाते हैं, बल्कि आध्यात्मिक तौर पर भी बहुत आगे बढ़ते हैं। समाज में इन्हें विशेष सम्मान मिलता है। लेकिन कुछ बातें ध्यान देने वाली भी हैं। अगर शनि पर्वत बहुत ज्यादा उभरा हो या उस पर बहुत सारी उलझी हुई रेखाएं हों, तो यह ठीक नहीं माना जाता। ऐसे लोग अक्सर अकेलापन महसूस करते हैं, चिंता में रहते हैं और कभी-कभी बहुत गंभीर हो जाते हैं। इन्हें सामाजिक जीवन में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। ऐसे में इस बात का जरूर ध्यान रखें।




डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed