सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   All India Football Federation Chief Kalyan Chaubey Exclusive Interview With AmarUjala on Neymar, Asian Games

Kalyan Chaubey: नेमार के स्वागत से लेकर भारतीय फुटबॉल में आए बदलाव तक, पढ़ें AIFF चीफ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Swapnil Shashank स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 07 Sep 2023 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार

AIFF Chief Kalyan Chaubey Exclusive Interview: अमर उजाला ने नेमार के स्वागत की तैयारी से लेकर एशियन गेम्स के लिए टीम टीम इंडिया की तैयारी तक के बारे में भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे से बातचीत की। पढ़ें उनसे बातचीत के प्रमुख अंश...

All India Football Federation Chief Kalyan Chaubey Exclusive Interview With AmarUjala on Neymar, Asian Games
अमर उजाला ने कल्याण चौबे से बातचीत की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय फुटबॉल टीम 2014 इंचियोन एशियन गेम्स के बाद इस साल पहली बार इन खेलों में नजर आएगी। टीम इंडिया को हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में खेलने की अनुमति मिल गई है। सुनील छेत्री के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम नौ वर्षों बाद इन खेलों में खेलती नजर आएगी। हाल-फिलहाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। 
loader
Trending Videos


इंफाल में ट्राइ-नेशन टूर्नामेंट में जीतने के बाद टीम इंडिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ कप में जीत हासिल की। अब भारतीय फुटबॉल टीम से एशियन गेम्स भी करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं, दूसरी तरह एशियन चैंपियंस लीग के जरिये ब्राजील के स्टार फुटबॉलर और सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल से खेलने वाले नेमार भी भारत आने वाले हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


SAFF Championship Title: Cricket fraternity hails Indian football team for  record-extending SAFF Championship win | Football News - Times of India

एशियन चैंपियंस लीग में नेमार की टीम अल हिलाल का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा। भारतीय लेग में होने वाले मैच के लिए वह इस देश का दौरा कर सकते हैं। यह भारत में फुटबॉल को पसंद करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी खबर है कि वह इस दिग्गज को खेलते हुए देख पाएंगे। 

ऐसे में अमर उजाला ने नेमार के स्वागत की तैयारी से लेकर एशियन गेम्स के लिए टीम टीम इंडिया की तैयारी तक के बारे में भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे से बातचीत की। पढ़ें अमर उजाला से कल्याण चौबे की बातचीत के प्रमुख अंश...

India vs Lebanon football, SAFF Championship 2023 semi-final, result and  scoreसुनील छेत्री

सवाल: एशिया कप में हम काफी समय बाद हिस्सा ले रहे हैं, तो इसको लेकर क्या तैयारियां हैं? जीत की कितनी संभावनाएं दिख रही हैं आपको?
कल्याण चौबे: इसमें मैं तो यह कहूंगा कि खेल मंत्रालय के माध्यम से और प्रधानमंत्री जी के उत्साह से लंबे समय के बाद भारत की महिला और पुरुष फुटबॉल टीम एशियन गेम्स में खेलने जा रही है। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय फुटबॉल टीम काफी सुर्खियों में भी रही थी। मैं समझता हूं कि खिलाड़ियों को इसकी गंभीरता के विषय में जानकारी है और वह देश का नाम उज्जवल करने के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे। मुझे लगता है कि उनके प्रयास से ही भारत को गौरव हासिल होगा।

SAFF Championship 2023: Final fixtures and dates announced
भारतीय फुटबॉल टीम

सवाल: ललियनजुआला छांगते जैसा स्टार भारत को मिला है। फुटबॉल में उनके जैसे और स्टार्स उभर कर सामने आएं, इसके लिए AIFF किस तरह से प्रयास और नए खिलाड़ियों का समर्थन कर रहा है?
कल्याण चौबे: मैं समझता हूं कि हम फिलहाल अच्छे समय से गुजर रहे हैं। फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में हमारी टीम टॉप-100 में आ गई है। हमने हाल-फिलहाल में तीन बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं। इनमें से सैफ चैंपियनशिप में बाहर की टीमें भी खेल रही थीं। हमसे अच्छी रैंकिंग वाली टीमें खेल रही थीं। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले छह सात महीने में भारत में फुटबॉल को लेकर उत्साह का जो संचार हुआ है, यह एक पॉजिटिव साइन है। इससे पहले फुटबॉल को लेकर इतना क्रेज नहीं था। अभी हाल में मैंने देखा कि सैफ कप को 11 मिलियन लोगों ने देखा था। यह काफी शानदार था। हम एक नए दौर से गुजर रहे हैं, नए भारत से गुजर रहे हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि जो लोग कहते हैं कि क्लब की चिंता नहीं है, देश का क्या होगा, मैं इसमें विश्वास नहीं रखता। मुझे लगता है कि हर भारतीय चाहता है कि भारत को गौरव मिले।

ISL 2022-23 Player of the Season: Lallianzuala Chhangte, Mumbai City FC's  revitalized maestro - ESPN
ललियनजुआला छांगते

सवाल: कोच इगोर स्टिमैक के योगदान को आप किस तरह देखते हैं?
कल्याण चौबे- मैं कहूंगा कि वह अच्छे कोच हैं और भारत की टीम जो जीती है, उनमें उनकी भी अहम भूमिका रही है। साथ ही साथ मैं ये भी कहना चाहूंगा कि फुटबॉल एक टीम गेम है, किसी विशेष व्यक्ति पर आधारित नहीं है। भारत में अच्छे खिलाड़ियों का एक ग्रुप है। मैं समझता हूं कि एक टीम के तौर पर ही हम आगे बढ़ेंगे।

Indian football clubs must listen to national team coach Igor Stimac for  their own good | Football News - The Indian Express
सुनील छेत्री के साथ इगोर स्टिमैक

सवाल: हम फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेलने जा रहे हैं। दूसरे राउंड की शुरुआत होगी, जिसमें हम कुवैत और कतर जैसी टीमों के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद तीसरा राउंड खेलना होगा। क्या आपको लगता है कि हम 2026 फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे?
कल्याण चौबे: मैं तो यही चाहूंगा कि भारत जीते, लेकिन मैं हमेशा कहता हूं कि हमारा सबसे पहला लक्ष्य वर्ल्ड कप नहीं बल्कि एशिया में टॉप पर होना है। एशिया रैंकिंग में अगर हम तरक्की करें तो हम स्वयं ही वर्ल्ड रैंकिंग में अच्छे स्थान पर पहुंच जाएंगे। हमें वर्ल्ड का नहीं सोचना है पहले एशिया का सोचना है।

सवाल: सऊदी अरब प्रो लीग में अल हिलाल से खेलने वाले नेमार एशियन चैंपियंस लीग में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ खेलने भारत आएंगे। यह मैच पुणे में खेला जाएगा, जहां 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। क्या हम नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर के लिए ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच नहीं रख सकते थे?
कल्याण चौबे: बिल्कुल रख सकते थे। क्या आपको पता है कि हाल ही में कोलकाता में डूरंड कप का फाइनल हुआ और वहां 60 हजार दर्शक मैच देखने स्टेडियम आए थे, जबकि स्टेडियम की क्षमता 63 हजार है। हम जब बेंगलुरु में सैफ कप का फाइनल खेले तो पूरा स्टेडियम भरा हुआ था। इंफाल में जब टीम इंडिया खेली तो पूरा स्टेडियम भरा हुआ था। यह अच्छा समय है और युवा दर्शक फुटबॉल की ओर रुख कर रहे हैं। हम चाहेंगे कि भारतीय फुटबॉल अच्छी दिशा में जाए और इसकी तरक्की हो।

Will Neymar make his Al-Hilal debut against Al-Ittihad?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed