{"_id":"61cdebbc16e3fd124b49ca0b","slug":"all-india-senior-ranking-badminton-tournament-malavika-and-mithun-become-champions-rohan-sanjana-also-won-mixed-title","type":"story","status":"publish","title_hn":"All India Senior Ranking Badminton Tournament: मालविका और मिथुन बने चैंपियन, रोहन-संजना ने भी जीता मिश्रित खिताब","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
All India Senior Ranking Badminton Tournament: मालविका और मिथुन बने चैंपियन, रोहन-संजना ने भी जीता मिश्रित खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 30 Dec 2021 10:56 PM IST
सार
लंदन ओलंपिक (2012) की पदक विजेता साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। चैंपियन खिलाड़ियों के बीच कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई।
विज्ञापन
मिथुन और मालविका
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मालविका बंसोड़ और मिथुन मंजूनाथ अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग में चैंपियन बने। दूसरी वरीयता प्राप्त मालविका ने फाइनल में शीर्ष वरीय और पिछले सप्ताह सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट की विजेता रही आकर्षि कश्यप को 42 मिनट में 21-15, 21-9 से पराजित किया।
मिथुन ने आदित्य जोशी को 21-15, 21-4 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। आदित्य ने क्वालिफइंग से फाइनल तक पहुंच कर अपने खेल से सबको को प्रभावित किया। पिछले सप्ताह चेन्नई चरण की विजेता रोहन कपूर और संजना संतोष की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी ने ध्रुव रावत और शिखा गौतम को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-13 से हराकर लगातार दूसरे साल खिताब जीता।
समरन-खुशी ने जीता पहला राष्ट्रीय खिताब
महिला युगल में समरन सिंह और खुशी गुप्ता की जोड़ी ने तेलंगाना की वेन्नाला के और श्रियांशी वालिशेट्टी को 21-16, 21-13 ने हराकर अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता। कृष्ण प्रसाद गागरा और विष्णुवर्धन गौड़ पी. की जोड़ी ने केरल के रविकृष्ण पीएस और शंकरप्रसाद उदयकुमार की जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर पुरुष युगल की ट्रॉफी जीती।
लंदन ओलंपिक (2012) की पदक विजेता साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। चैंपियन खिलाड़ियों के बीच कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई।
Trending Videos
मिथुन ने आदित्य जोशी को 21-15, 21-4 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। आदित्य ने क्वालिफइंग से फाइनल तक पहुंच कर अपने खेल से सबको को प्रभावित किया। पिछले सप्ताह चेन्नई चरण की विजेता रोहन कपूर और संजना संतोष की वाइल्ड कार्डधारी जोड़ी ने ध्रुव रावत और शिखा गौतम को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-13 से हराकर लगातार दूसरे साल खिताब जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
समरन-खुशी ने जीता पहला राष्ट्रीय खिताब
महिला युगल में समरन सिंह और खुशी गुप्ता की जोड़ी ने तेलंगाना की वेन्नाला के और श्रियांशी वालिशेट्टी को 21-16, 21-13 ने हराकर अपना पहला सीनियर राष्ट्रीय खिताब जीता। कृष्ण प्रसाद गागरा और विष्णुवर्धन गौड़ पी. की जोड़ी ने केरल के रविकृष्ण पीएस और शंकरप्रसाद उदयकुमार की जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराकर पुरुष युगल की ट्रॉफी जीती।
लंदन ओलंपिक (2012) की पदक विजेता साइना नेहवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। चैंपियन खिलाड़ियों के बीच कुल 10 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की गई।