{"_id":"681a42e5f15d5058200a02ad","slug":"disappointing-performance-of-indian-players-in-taiwan-open-badminton-manraj-manasi-bows-out-in-second-round-2025-05-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taiwan open: ताइवान ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन, मनराज-मानसी दूसरे दौर में बाहर","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Taiwan open: ताइवान ओपन बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन, मनराज-मानसी दूसरे दौर में बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 06 May 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार
मनराज को मलयेशिया के तान जिया जी से 21-9, 19-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि रघु को पुरुष एकल में इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह से 16-21, 17-21 से शिकस्त मिली।

बैडमिंटन
- फोटो : Adob

Trending Videos
विस्तार
भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ताइवान ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल वर्ग के क्वालिफायर में मंगलवार को निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसमें से कोई भी मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाया। मनराज सिंह, रघु मारिस्वामी और मानसी सिंह ने एकल क्वालिफिकेशन में शुरुआती दौर में जीत हासिल कर उम्मीद जगाई लेकिन दूसरे दौर के मैच में तीनों पिछड़ गए।
मनराज को मलयेशिया के तान जिया जी से 21-9, 19-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि रघु को पुरुष एकल में इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह से 16-21, 17-21 से शिकस्त मिली। महिला एकल में प्रतिस्पर्धा कर रही मानसी को थाईलैंड की पिचामोन ओपटनिपुथ ने 17-21, 10-21 से हराया।
इससे पहले क्वालिफायर के शुरुआती मुकाबले में रघु ने मकाऊ के पुई पैंग फोंग पर 14-21, 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की थी। मनराज ने स्थानीय खिलाड़ी चेंग काई को 19-21, 21-13, 21-11 से हराया था। पुरुष एकल में आर्यमान टंडन और मिथुन मंजुनाथ को क्वालिफायर के शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में इशारानी बरुआ, इरा शर्मा और श्रेया लेले भी पहले दौर में ही बाहर हो गई। मानसी ने ताइवान की त्साई ह्सिन-पेई को 22-20, 14-21, 21-17 से मात दी थी।
विज्ञापन
Trending Videos
मनराज को मलयेशिया के तान जिया जी से 21-9, 19-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि रघु को पुरुष एकल में इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह से 16-21, 17-21 से शिकस्त मिली। महिला एकल में प्रतिस्पर्धा कर रही मानसी को थाईलैंड की पिचामोन ओपटनिपुथ ने 17-21, 10-21 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले क्वालिफायर के शुरुआती मुकाबले में रघु ने मकाऊ के पुई पैंग फोंग पर 14-21, 21-16, 21-14 से जीत दर्ज की थी। मनराज ने स्थानीय खिलाड़ी चेंग काई को 19-21, 21-13, 21-11 से हराया था। पुरुष एकल में आर्यमान टंडन और मिथुन मंजुनाथ को क्वालिफायर के शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में इशारानी बरुआ, इरा शर्मा और श्रेया लेले भी पहले दौर में ही बाहर हो गई। मानसी ने ताइवान की त्साई ह्सिन-पेई को 22-20, 14-21, 21-17 से मात दी थी।