{"_id":"6633673f2c58db9072065648","slug":"indian-women-s-team-lost-to-japan-in-uber-cup-quarter-finals-thomas-cup-indian-men-s-team-will-face-china-2024-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uber Cup: उबेर कप क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी भारतीय महिला टीम, थॉमस कप में पुरुषों का चीन से होगा सामना","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
Uber Cup: उबेर कप क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी भारतीय महिला टीम, थॉमस कप में पुरुषों का चीन से होगा सामना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेंगदू (चीन)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 02 May 2024 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत तीन बार 1957, 2014 और 2016 में उबर कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। गत चैम्पियन भारतीय पुरूष टीम थॉमस कप क्वार्टर फाइनल में चीन से खेलेगी।

तनवी शर्मा (भारतीय महिला टीम की सबसे युवा सदस्य)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अष्मिता चालिहा ने कड़ा संघर्ष किया लेकिन युवा और अनुभवहीन भारतीय महिला टीम को उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को जापान ने 3-0 से हराया।
पीवी सिंधू के बगैर खेल रही भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में कनाडा और सिंगापुर को हराकर नॉकआउट के लिये क्वालिफाई किया था, लेकिन आखिरी लीग मैच में उसे चीन ने 5-0 से मात दी थी। दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी चालिहा को 67 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने 21-10, 20-22, 21-15 से हराया।
ईशारानी बरूआ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने 21-15, 21-12 से शिकस्त दी। वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन प्रिया के और श्रुति मिश्रा को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा ने 21-8, 21-9 से हराया।
भारत तीन बार 1957, 2014 और 2016 में उबर कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। गत चैम्पियन भारतीय पुरूष टीम थॉमस कप क्वार्टर फाइनल में चीन से खेलेगी।

Trending Videos
पीवी सिंधू के बगैर खेल रही भारतीय टीम ने ग्रुप चरण में कनाडा और सिंगापुर को हराकर नॉकआउट के लिये क्वालिफाई किया था, लेकिन आखिरी लीग मैच में उसे चीन ने 5-0 से मात दी थी। दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी चालिहा को 67 मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी आया ओहोरी ने 21-10, 20-22, 21-15 से हराया।
ईशारानी बरूआ को दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने 21-15, 21-12 से शिकस्त दी। वहीं राष्ट्रीय चैम्पियन प्रिया के और श्रुति मिश्रा को दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी नामी मत्सुयामा और चिहारू शिडा ने 21-8, 21-9 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत तीन बार 1957, 2014 और 2016 में उबर कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। गत चैम्पियन भारतीय पुरूष टीम थॉमस कप क्वार्टर फाइनल में चीन से खेलेगी।