{"_id":"68c84931e342e2577d0cb32a","slug":"lakshya-sen-and-satwik-chirag-pair-eye-first-title-of-season-at-china-masters-super-750-badminton-tournament-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"China masters: लक्ष्य और सात्विक-चिराग की नजरें सत्र के पहले खिताब पर, पीवी सिंधू से भी अच्छे प्रदर्शन की आशा","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
China masters: लक्ष्य और सात्विक-चिराग की नजरें सत्र के पहले खिताब पर, पीवी सिंधू से भी अच्छे प्रदर्शन की आशा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, शेनझेन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 15 Sep 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
सार
एशियाई खेल चैंपियन सात्विक-चिराग की जोड़ी इस सत्र में खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सामना पहले दौर में मलयेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा

चिराग-सात्विक
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
हांगकांग ओपन के फाइनल तक पहुंचे लक्ष्य सेन और सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय स्टार जोड़ी मंगलवार से शुरू हो रहे चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में यह लय कायम रखने उतरेंगे। पिछले दो साल में पहले बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य का सामना यहां पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगा।
अलमोड़ा के 24 वर्ष के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद से कई टूर्नामेंटों में जल्दी बाहर होते आए हैं। उन्होंने हांगकांग ओपन में यह सिलसिला तोड़ा। आठवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग इस सत्र में छह बार सेमीफाइनल में पहुंचे, विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य जीता और हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे। एशियाई खेल चैंपियन जोड़ी हालांकि इस सत्र में खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सामना पहले दौर में मलयेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा। पिछले 16 महीने में यह उनका पहला फाइनल था।
पिछले सप्ताह जापान के कोडाइ नराओका को हराने वाले आयुष शेट्टी का सामना ताइवान के छठी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से होगा। महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू की टक्कर डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसन से होगी। महिला युगल में श्वेतापर्णा और रितुपर्णा पांडा की टक्कर मलेशिया की ओंग शिन यी और कारमेन तिंग से होगी।

Trending Videos
अलमोड़ा के 24 वर्ष के लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद से कई टूर्नामेंटों में जल्दी बाहर होते आए हैं। उन्होंने हांगकांग ओपन में यह सिलसिला तोड़ा। आठवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग इस सत्र में छह बार सेमीफाइनल में पहुंचे, विश्व चैंपियनशिप में दूसरा कांस्य जीता और हांगकांग ओपन में उपविजेता रहे। एशियाई खेल चैंपियन जोड़ी हालांकि इस सत्र में खिताब नहीं जीत सकी है। उनका सामना पहले दौर में मलयेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप से होगा। पिछले 16 महीने में यह उनका पहला फाइनल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले सप्ताह जापान के कोडाइ नराओका को हराने वाले आयुष शेट्टी का सामना ताइवान के छठी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से होगा। महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू की टक्कर डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसन से होगी। महिला युगल में श्वेतापर्णा और रितुपर्णा पांडा की टक्कर मलेशिया की ओंग शिन यी और कारमेन तिंग से होगी।