Tokyo Paralympics: गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत पर शुरू हुई धनवर्षा, ओडिशा सरकार देगी छह करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी
टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रमोद भगत को ओडिशा सरकार ने उन्हें छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और इसके साथ ही ग्रुप-ए की सरकारी नौकरी देने का एलान किया है।
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले प्रमोद भगत स्वदेश लौट चुके हैं। वह ओडिशा के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने पैरालंपिक या ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीता है। यहां प्रमोद का अब स्वागत और सम्मान भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में ओडिशा सरकार ने उन्हें छह करोड़ रुपये का नकद इनाम और इसके साथ ही ग्रुप-ए की सरकारी नौकरी देने का एलान किया है।
Odisha Government announces Rs 6 crores cash reward for Paralympics gold medalist, Pramod Bhagat. He has also been offered Group A government job.
विज्ञापनविज्ञापन
(File photo) pic.twitter.com/zvUsk3y2Mz— ANI (@ANI) September 8, 2021
बता दें कि दुनिया के नंबर एक पैरा शटलर प्रमोद ने पैरालंपिक में बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी डेनियल बेथल को सीधे सेटों में हराकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
पैरालंपिक खेलों में पहली बार शामिल किए गए बैडमिंटन के खेल में गोल्ड जीतने वाले प्रमोद अब दुनिया और भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। बात करें भारत के टोक्यो पैरालंपिक के प्रदर्शन की तो देश को इस बार यहां पांच स्वर्ण पदक समेत रिकॉर्ड 19 मेडल मिले।