{"_id":"6924076a028b5bb66d0fd5cf","slug":"pranjali-prashant-dhumal-won-gold-in-the-women-s-25m-pistol-event-her-third-medal-in-the-deaflympics-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deaflympics: प्रांजलि ने महिला 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण, बधिर ओलंपिक में अपने नाम किया तीसरा पदक","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Deaflympics: प्रांजलि ने महिला 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण, बधिर ओलंपिक में अपने नाम किया तीसरा पदक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:51 PM IST
सार
प्रांजलि का टोक्यो में हो रहे बधिर ओलंपिक में यह तीसरा पदक है। इससे पहले वह अभिनव देशवाल के साथ मिश्रित पिस्टल इवेंट में स्वर्ण और महिला एयर पिस्टल में रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
विज्ञापन
पोडियम में शीर्ष पर प्रांजलि
- फोटो : NRAI
विज्ञापन
विस्तार
प्रांजलि प्रशांत धूमल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला 25 मीटर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रांजलि का टोक्यो में हो रहे बधिर ओलंपिक में यह तीसरा पदक है। इससे पहले वह अभिनव देशवाल के साथ मिश्रित पिस्टल इवेंट में स्वर्ण और महिला एयर पिस्टल में रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं। यूक्रेन की मोसिना हलिना ने रजत और कोरिया की जियोन जिवोन ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
विश्व रिकॉर्ड के साथ फाइनल में किया था प्रवेश
भारत की एक अन्य खिलाड़ी और महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनुया प्रसाद चौथे स्थान पर रहीं। प्रांजलि ने 600 में से 573 अंक के नए क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। रविवार को अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जो बधिर ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत का 15वां पदक था।
Trending Videos
विश्व रिकॉर्ड के साथ फाइनल में किया था प्रवेश
भारत की एक अन्य खिलाड़ी और महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अनुया प्रसाद चौथे स्थान पर रहीं। प्रांजलि ने 600 में से 573 अंक के नए क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। रविवार को अभिनव देशवाल ने पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था जो बधिर ओलंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत का 15वां पदक था।
विज्ञापन
विज्ञापन