सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Breaking the national record in 100m is mandatory for the Asian Games AFI released the qualifying standards

Asian Games: एशियाड के लिए 100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ना जरूरी, एएफआई ने क्वालिफाइंग मानक जारी किया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 04 Jan 2026 09:42 AM IST
विज्ञापन
सार

इस साल सितंबर-अक्तूबर में एशियाई खेलों का आयोजन होना है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ भी इसकी तैयारियों में जुट गया है और उसने एशियाड के लिए क्वालिफाइंग मानक घोषित कर दिए हैं।

Breaking the national record in 100m is mandatory for the Asian Games AFI released the qualifying standards
नीरज चोपड़ा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने जापान में 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होने वाले 20वें एशियाई खेलों (एशियाड) के लिए क्वालिफाइंग मानक घोषित कर दिए। इस बार पुरुषों की 100 मीटर दौड़ और पोल वॉल्ट में चयन के लिए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ना जरूरी होगा।
Trending Videos

चयन समिति के चेयरमैन आदिल सुमारीवाला ने कहा, मिश्रित 4x100 मीटर रिले और मैराथन वॉक जैसे नए इवेंट्स के लिए मानक बाद में तय होंगे। इसका फैसला एशियाई रिले और वर्ल्ड रिले के बाद लिया जाएगा। खिलाड़ियों को राज्य चैंपियनशिप में भाग लेना अनिवार्य होगा और कुल तीन प्रतियोगिताओं (दो अंतर-राज्य, राष्ट्रीय ओपन) में हिस्सा लेना जरूरी है। कम से कम दो प्रतियोगिताओं में मानक के करीब प्रदर्शन और अंतिम इवेंट में मानक हासिल करना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन

चोट से उबर रहे नीरज, साल का कैलेंडर तैयार
चोट के चलते विश्व चैंपियनशिप खिताब बचाने में असफल रहे भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा कोच जैन जेलेग्नी के साथ 2026 का कैलेंडर तैयार कर चुके हैं। सुमारीवाला बोले, जेलेज्नी के पास नीरज का पूरा कैलेंडर है। वह चोट से उबर रहे हैं। चैंपियनशिप में दो चोटों के बावजूद उन्होंने हिस्सा लिया। हालांकि, वह सीजन की शुरुआत किस टूर्नामेंट से करेंगे, इसकी जानकारी नहीं है। 

नीरज को घरेलू टूर्नामेंट से मिल सकती है छूट
एएफआई ने एशियाई खेलों के लिए तीन घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य किया है। हालांकि, नीरज चोपड़ा को इससे छूट मिल सकती है। सुमारीवाला ने कहा, पिछले साल नीरज ने डायमंड लीग के कारण छूट मांगी थी, हमने दी। सभी के लिए यही नियम है। यदि कोई खिलाड़ी घरेलू स्पर्धाओं में भाग नहीं ले रहा है, तो उसे अनुमति लेनी होगी। अंतिम निर्णय चयन समिति का होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed