Asia Cup Hockey: भारतीय हॉकी टीम का जलवा, अब तक दाग चुके कुल 22 गोल, पर अगले तीन मुकाबले तीन एशियन जायंट्स से
भारत के अगले तीन मुकाबले सुपर-4 में दक्षिण कोरिया, मलयेशिया और चीन से हैं। ये तीनों मैच बेहद अहम होंगे क्योंकि यहां भारत को एशिया की तीन सबसे मजबूत टीमों का सामना करना है।

विस्तार
एशिया कप हॉकी 2025 का ग्रुप स्टेज अब खत्म हो चुका है और तस्वीर साफ हो गई है कि कौन सी चार टीमें सुपर-4 में पहुंची हैं। भारतीय हॉकी टीम ने पूल ए में अपने सभी मुकाबले जीतकर न केवल सुपर-4 का टिकट पक्का किया, बल्कि पूल में टॉप करते हुए यह दिखा दिया कि एशिया में उसका दबदबा अभी भी बरकरार है। भारत ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में चीन, जापान और कजाखस्तान को हराया। खासकर कजाखस्तान के खिलाफ आखिरी मैच में भारत ने 15-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारत के पूल स्टेज में कुल गोल की संख्या 22 हो गई, जबकि टीम ने केवल पांच गोल खाए।

भारत की कजाखस्तान पर 15-0 से करारी जीत
सोमवार को खेले गए पूल ए के आखिरी मैच में भारत ने कजाखस्तान को एकतरफा अंदाज में मात दी।
-
अभिषेक (5वें, 8वें, 20वें, 59वें मिनट): 4 गोल
-
सुखजीत सिंह (15वें, 32वें, 38वें मिनट): हैट्रिक
-
जुगराज सिंह (24वें, 31वें, 47वें मिनट): हैट्रिक
-
हरमनप्रीत सिंह (26वें), अमित रोहिदास (29वें), राजिंदर सिंह (32वें), संजय सिंह (54वें), दिलप्रीत सिंह (55वें): 1-1 गोल

भारत के अगले तीन मुकाबले
भारत के आक्रामक खेल और पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्जन ने कजाखस्तान को कोई मौका नहीं दिया। कोच क्रेग फुल्टन ने मैच के बाद कहा कि यह जीत टीम के आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा, 'किसी भी टीम के खिलाफ 15 गोल करना आसान नहीं होता। सुपर-4 में जाने से पहले यह जरूरी था कि हमारे स्ट्राइकर तालमेल बिठाएं और मौके को गोल में तब्दील करें।' भारत ने अपने पहले दो मैचों में चीन और जापान को हराया था। भारत के साथ चीन भी इस पूल से सुपर चार के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहा, जबकि मलयेशिया और दक्षिण कोरिया पूल बी से अगले चरण में पहुंचने वाली टीमें हैं। सभी चार टीमें टूर्नामेंट के अगले चरण में एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें रविवार के फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
भारत के अगले तीन मुकाबले सुपर-4 में दक्षिण कोरिया, मलयेशिया और चीन से हैं। ये तीनों मैच बेहद अहम होंगे क्योंकि यहां भारत को एशिया की तीन सबसे मजबूत टीमों का सामना करना है। सभी टीमों ने ग्रुप राउंड में दमदार खेल दिखाया है। चीन ने गजब प्रभावित किया है। टीम अंडरडॉग साबित हुई और जापान जैसी दिग्गज टीम को सुपर-4 राउंड से बाहर करने में कामयाब रही।

भारत की राह कितनी मुश्किल?
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में दबदबा दिखाया है, लेकिन सुपर-4 का स्तर बिल्कुल अलग होगा। भारत को अपनी पेनल्टी कॉर्नर कन्वर्जन को बरकरार रखना होगा और डिफेंस को और मजबूत करना होगा।
-
द. कोरिया: डिफेंसिव मजबूती और काउंटर अटैक में तेज। हालांकि, भारत का दक्षिण कोरिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने कुल 62 मैच खेले हैं और 39 में जीत हासिल की है। 11 मैचों में कोरियाई टीम को जीत मिली और 12 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले साल सितंबर में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था।
-
मलयेशिया: टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा गोल (23) दागे हैं। टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में शानदार रहा, लेकिन सुपर-4 का दबाव अलग होगा। भारतीय टीम को मलयेशिया से पहले भी टक्कर मिल चुकी है, लेकिन हेड टु हेड में भारत कहीं आगे है। भारतीय टीम का मलयेशिया से पिछला सामना सितंबर 2024 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। तब भारत ने उन्हें 8-1 से रौंदा था।
-
चीन: भारत के ही पूल से आया, जापान के खिलाफ शानदार वापसी दिखाई। जापान आखिरी मैच में चीन से 2-2 ड्रॉ खेलकर भी बाहर हो गया। चीन ने ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को अच्छी टक्कर दी थी। भारत 3-1 से आगे हुआ, लेकिन चीन ने दो गोल दाग स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। आखिरी क्वार्टर में भारत के गोल ने चीन पर जीत दिलाई। यह मुश्किल जीत थी और चीन का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, सुपर-4 में भारत को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
