CAFA Nations Cup: भारत अब खेलेगा तीसरे स्थान का मुकाबला, ताजिकिस्तान को पछाड़ा, पर फाइनल रेस से बाहर
भारत और ताजिकिस्तान दोनों के चार-चार अंक रहे, लेकिन हेड-टू-हेड नतीजे के कारण भारत ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा।

विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम ने ताजिकिस्तान और ईरान के बीच 2-2 की बराबरी के बाद हेड-टू-हेड रिकॉर्ड के आधार पर सीएएफए नेशंस कप (CAFA Nations Cup) के तीसरे स्थान के मुकाबले में जगह बना ली। भारत ने दिन में पहले अफगानिस्तान के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेला था। हालांकि, टीम ने अपने पहले मैच में ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया था और वही जीत कोच खालिद जमील की टीम के लिए निर्णायक साबित हुई।

हेड-टु-हेड नतीजे से मिली भारत को बढ़त
भारत और ताजिकिस्तान दोनों के चार-चार अंक रहे, लेकिन हेड-टू-हेड नतीजे के कारण भारत ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहा। अब भारत तीसरे स्थान के लिए आठ सितंबर को खेलेगा। उसके प्रतिद्वंद्वी का फैसला शुक्रवार को ताशकंद में खेले जाने वाले ग्रुप-ए के दो मैचों के बाद होगा।
ईरान की ओर से मोहम्मद मोहबी (38’, 47’) ने दो गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई थी, लेकिन ताजिकिस्तान के शाहरोम सामीव (58’) और जोइर जुराबोएव (78’) ने दूसरे हाफ में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। हालांकि यह नतीजा ताजिकिस्तान को टूर्नामेंट में आगे ले जाने के लिए पर्याप्त नहीं रहा। इससे पहले, भारतीय टीम कई मौकों को भुना नहीं सकी। अफगानिस्तान ने शुरुआत में आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन भारत ने काउंटर अटैक पर ज्यादा मौके बनाए।
अफगानिस्तान से गोलरहित ड्रॉ, संधू ने बचाया अहम शॉट
15वें मिनट के बाद अशिके कुरुनियन ने बाईं ओर से突破 किया और इरफान यादवड को पास दिया, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहे। 24वें मिनट में भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अली रेजा पनाही के लॉन्ग शॉट को बेहतरीन तरीके से बचाया।
अशिके और जितिन ने बनाए मौके, लेकिन गोल नहीं हो पाया
34वें मिनट में अशिके ने अफगान डिफेंडर महबूब हनीफी से गेंद छीनकर गोल का मौका बनाया, लेकिन गोलकीपर फैसल अहमद हमीदी ने गेंद पकड़ ली। इस दौरान टक्कर होने पर अशिके को पीला कार्ड मिला।
हाफ टाइम से पहले जितिन एमएस ने भी मौके बनाए, लेकिन गेंद गोलपोस्ट से बाहर चली गई। दूसरे हाफ में भारत ने ज्यादा नियंत्रण बनाया। कोच जमील ने मनवीर सिंह (जूनियर) और विक्रम प्रताप सिंह को मैदान में उतारा। 60वें मिनट में निकिल प्रभु का पास जितिन से थोड़ी दूरी पर चला गया। 66वें मिनट में उवैस की लंबी थ्रो पर जितिन का शॉट भी गोलपोस्ट के ऊपर चला गया।
71वें मिनट में अफगानिस्तान के यामा शेरजाद ने शानदार शॉट मारा, लेकिन संधू ने उसे क्रॉसबार पर टिप कर दिया। अंतिम समय में अफगानिस्तान ने दबाव बनाया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने मजबूती से मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त किया। गौरतलब है कि भारत इससे पहले मार्च 2024 में वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अफगानिस्तान से हार गया था।