सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   CAFA Nations Cup: Indian football team will play amidst clouds of crisis on AIFF, 1st match against Tajikistan

CAFA Nations Cup: AIFF पर संकट के बादलों के बीच उतरेगी भारतीय फुटबॉल टीम, पहला मैच ताजिकिस्तान के खिलाफ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हिसोर (ताजिकिस्तान) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 29 Aug 2025 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत को ग्रुप बी में रखा गया है और शुक्रवार के बाद उसका सामना एक सितंबर को ईरान और चार सितंबर को अफगानिस्तान से होगा।

CAFA Nations Cup: Indian football team will play amidst clouds of crisis on AIFF, 1st match against Tajikistan
सुनील छेत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत शुक्रवार को यहां सीएएफए नेशंस कप में पहली बार शिरकत करेगा और अपने अभियान की शुरूआत सह मेजबान ताजिकिस्तान के खिलाफ करेगा। नवनियुक्त मुख्य कोच खालिद जमील के लिए यह चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट है। वह इस आठ देशों के टूर्नामेंट को नौ और 14 अक्तूबर को सिंगापुर के खिलाफ होने वाले एशियाई कप क्वालिफायर दौर के महत्वपूर्ण मैचों की तैयारी के तौर पर ले रहे हैं। टूर्नामेंट में ज्यादातर मध्य एशियाई देश शामिल हैं। भारतीय फुटबॉल महासंघ पर प्रतिबंध की तलवार लटक रही है। 
loader
Trending Videos


Football: भारतीय फुटबॉल महासंघ पर फिर मंडराया प्रतिबंध का खतरा, फीफा-एएफसी ने 30 अक्तूबर की समय-सीमा तय की
विज्ञापन
विज्ञापन


जमील को मोहन बागान सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों के बिना भी यहां आना पड़ा। क्लब ने अपने सात खिलाड़ियों को इस आधार पर रिलीज नहीं किया था कि यह टूर्नामेंट फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो में नहीं आता है। स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को भी बाहर रखा गया। जमील ने उनसे बात की थी क्योंकि यह टूर्नामेंट इससे बेहद महत्वपूर्ण एशियाई कप क्वालिफायर की तैयारी के लिए है।

सभी 23 खिलाड़ी आईएसएल क्लबों से हैं जिनमें से कुछ क्लब ने या तो अपनी पहली टीमों के भुगतान या परिचालन रोक दिए हैं क्योंकि आयोजक एफएसडीएल ने 11 जुलाई को शीर्ष स्तरीय लीग को स्थगित कर दिया था। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है और शुक्रवार के बाद उसका सामना एक सितंबर को ईरान और चार सितंबर को अफगानिस्तान से होगा।

इस बीच ग्रुप ए में सह-मेजबान उज्बेकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान और ओमान शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष टीमें फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमें तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेंगी। दोनों मैच आठ सितंबर को खेले जाएंगे। जमील टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में अपनी टीम के 10 दिवसीय तैयारी शिविर से संतुष्ट दिखे। उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने सीएएफए नेशंस कप के लिए अच्छी तैयारी की थी। यहां आने से पहले हर खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की थी। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना हमारे लिए खुशी की बात है।'

भारत और ताजिकिस्तान पहले पांच बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं जिनमें से मध्य एशियाई देश ने तीन बार जीत हासिल की है। भारतीय टीम को ताजिकिस्तान के खिलाफ एकमात्र जीत एएफसी चैलेंज कप 2008 के फाइनल में मिली थी जिसमें उसने फारसी लायंस को 4-1 से हराया था। यह नतीजा 18 साल पहले का है। अब ताजिकिस्तान (फीफा रैंकिंग में 106वें स्थान पर) एक अलग टीम है। जमील भारत (फीफा रैंकिंग में 133वें स्थान पर) के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम के खतरों से पूरी तरह वाकिफ हैं। लेकिन उनका ध्यान भारतीय टीम के प्रदर्शन पर है। उन्होंने कहा, 'हम उनके (ताजिकिस्तान) बारे में जानते हैं। उनकी टीम मजबूत है और हाल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन हमें अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा और मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed