{"_id":"68b7ff3bf4ea31ce6304cc26","slug":"cafa-nations-cup-setback-for-india-defender-jhingan-out-of-remaining-match-of-cafa-nations-cup-due-to-injury-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"CAFA Nations Cup: भारत को झटका, डिफेंडर झिंगन चोट के कारण काफा नेशंस कप के बाकी मैचों से बाहर","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
CAFA Nations Cup: भारत को झटका, डिफेंडर झिंगन चोट के कारण काफा नेशंस कप के बाकी मैचों से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हिसोर (ताजिकिस्तान)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 03 Sep 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत इस समय चार टीमों के ग्रुप में दूसरे स्थान पर है जिसने मेजबान ताजिकिस्तान को हराया था। इसके बाद एशियाई दिग्गज और दुनिया की 20वें नंबर की टीम ईरान से हार गया।

भारतीय फुटबॉल टीम
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ईरान से 0-3 से मिली हार के दौरान लगी चोट के कारण काफा नेशंस कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।
32 वर्ष के झिंगन को लगी चोट भारत के लिए करारा झटका है जिसे गुरुवार को ग्रुप बी के तीसरे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान से खेलना है।
भारत इस समय चार टीमों के ग्रुप में दूसरे स्थान पर है जिसने मेजबान ताजिकिस्तान को हराया था। इसके बाद एशियाई दिग्गज और दुनिया की 20वें नंबर की टीम ईरान से हार गया।
ईरान छह अंक लेकर शीर्ष पर है। भारत की आगे बढने की उम्मीदें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पर टिकी हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एक्स पर लिखा, 'डिफेंडर संदेश झिंगन को ईरान के खिलाफ भारत के काफा नेशंस कप 2025 मैच के दौरान चोट लगी थी। वह भारत लौट जाएंगे।'

Trending Videos
32 वर्ष के झिंगन को लगी चोट भारत के लिए करारा झटका है जिसे गुरुवार को ग्रुप बी के तीसरे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान से खेलना है।
भारत इस समय चार टीमों के ग्रुप में दूसरे स्थान पर है जिसने मेजबान ताजिकिस्तान को हराया था। इसके बाद एशियाई दिग्गज और दुनिया की 20वें नंबर की टीम ईरान से हार गया।
ईरान छह अंक लेकर शीर्ष पर है। भारत की आगे बढने की उम्मीदें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पर टिकी हैं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एक्स पर लिखा, 'डिफेंडर संदेश झिंगन को ईरान के खिलाफ भारत के काफा नेशंस कप 2025 मैच के दौरान चोट लगी थी। वह भारत लौट जाएंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन