{"_id":"65f734104c839ba3d8035a8f","slug":"fa-cup-silva-s-double-sends-city-into-semi-finals-beats-newcastle-2-0-in-fa-cup-quarter-finals-2024-03-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"FA Cup: सिल्वा के डबल से सिटी सेमीफाइनल में, एफए कप के क्वार्टर फाइनल में न्यूकैसल को 2-0 सेे पराजित किया","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FA Cup: सिल्वा के डबल से सिटी सेमीफाइनल में, एफए कप के क्वार्टर फाइनल में न्यूकैसल को 2-0 सेे पराजित किया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 17 Mar 2024 11:48 PM IST
विज्ञापन
सार
इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉटेनहेम के चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। उसे फुल्हम के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। फुल्हम के लिए रोड्रिगो मूनिज ने 42वें और 61वें मिनट में दो गोल किए।

गोल करने के बाद मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मैनचेस्टर सिटी लगातार दूसरे सत्र में खिताबों तिकड़ी लगाने की ओर बढ़ गया है। बर्नार्डो सिल्वा के दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने 153 साल पुराने टूर्नामेंट एफए कप के क्वार्टर फाइनल मे न्यूकैसल को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पुर्तगाल के अटैकिंग मिडफील्डर सिल्वा ने दोनों गोल खेल के पहले हाफ के 13वें और 31वें मिनट में किए। यह लगातार छठा सत्र है जब सिटी ने एफए कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
कॉवेंट्री 37 साल बाद एफए कप के सेमीफाइनल में
बड़ा उलटफेर दूसरे दर्जे में खेलने वाले कॉवेंट्री ने किया। इस टीम ने वॉल्वरहैंप्टन (वॉल्व्स) को 3-2 से हराकर 37 साल बाद एफए कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कॉवेंट्री 1987 में अंतिम बार एफए कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। तब वह विजेता बना था। एलिस सिम्स और हाजी राइट ने निर्धारित समय पूरा होने के बाद स्टापेज समय में गोल कर कॉवेंट्री को जीत दिलाई। वॉल्व्स एक समय 2-1 से आगे था। हालांकि सिम्स ने 53वें मिनट में गोल कर कॉवेंट्री को बढ़त दिलाई थी। 83वें मिनट में रयान नूरी और 88वें मिनट में ह्यूगो ब्यूनो ने वॉल्व्स के लिए गोल किए थे।
ईपीएल में टॉटेनहेम की 0-3 से करारी हार
इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉटेनहेम के चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। उसे फुल्हम के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। फुल्हम के लिए रोड्रिगो मूनिज ने 42वें और 61वें मिनट में दो गोल किए। सासा लूकिच ने 49वें मिनट में एक अन्य गोल किया। टॉटेनहेम ने इस मैच में चौथे स्थान पर चल रहे एस्टनविला को पीछे छोडऩे का मौका हाथ से निकाल दिया। छठे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाइटेड से टॉटेनहेम अभी भी छह अंक आगे है। दोनों टीमों को अभी 10-10 मैच खेलने हैं। चैंपियंस लीग के लिए ईपीएल की शीर्ष चार टीमें क्वालिफाई करती हैं। अगले सत्र से ईपीएल से शीर्ष पांच टीमें लीग के लिए क्वालिफाई करने की संभावना हैं।

Trending Videos
कॉवेंट्री 37 साल बाद एफए कप के सेमीफाइनल में
बड़ा उलटफेर दूसरे दर्जे में खेलने वाले कॉवेंट्री ने किया। इस टीम ने वॉल्वरहैंप्टन (वॉल्व्स) को 3-2 से हराकर 37 साल बाद एफए कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कॉवेंट्री 1987 में अंतिम बार एफए कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था। तब वह विजेता बना था। एलिस सिम्स और हाजी राइट ने निर्धारित समय पूरा होने के बाद स्टापेज समय में गोल कर कॉवेंट्री को जीत दिलाई। वॉल्व्स एक समय 2-1 से आगे था। हालांकि सिम्स ने 53वें मिनट में गोल कर कॉवेंट्री को बढ़त दिलाई थी। 83वें मिनट में रयान नूरी और 88वें मिनट में ह्यूगो ब्यूनो ने वॉल्व्स के लिए गोल किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईपीएल में टॉटेनहेम की 0-3 से करारी हार
इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉटेनहेम के चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। उसे फुल्हम के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। फुल्हम के लिए रोड्रिगो मूनिज ने 42वें और 61वें मिनट में दो गोल किए। सासा लूकिच ने 49वें मिनट में एक अन्य गोल किया। टॉटेनहेम ने इस मैच में चौथे स्थान पर चल रहे एस्टनविला को पीछे छोडऩे का मौका हाथ से निकाल दिया। छठे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाइटेड से टॉटेनहेम अभी भी छह अंक आगे है। दोनों टीमों को अभी 10-10 मैच खेलने हैं। चैंपियंस लीग के लिए ईपीएल की शीर्ष चार टीमें क्वालिफाई करती हैं। अगले सत्र से ईपीएल से शीर्ष पांच टीमें लीग के लिए क्वालिफाई करने की संभावना हैं।