सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   FIFA Womens World Cup: Four-time champion USA out on Penalty shootout, Sweden, Netherlands in quarter-finals

FIFA Women's World Cup: चार बार का विजेता अमेरिका शूटआउट में हारकर बाहर, स्वीडन-नीदरलैंड क्वार्टर-फाइनल में

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 06 Aug 2023 07:44 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिका का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम पहली बार टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही है। इस विश्वकप में यह पहला मुकाबला है जो अतिरिक्त समय तक गया है।

FIFA Womens World Cup: Four-time champion USA out on Penalty shootout, Sweden, Netherlands in quarter-finals
अमेरिका बनाम स्वीडन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2003 की उपविजेता स्वीडन ने रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए चार बार का विजेता अमेरिका को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर महिला फुटबाल विश्वकप से उसे बाहर कर दिया। मौजूदा विजेता अमेरिका लगातार खिताबी हैट्रिक लगाने की कोशिश में था, लेकिन स्वीडन ने उसे ऐसा करने से रोक दिया। दोनों टीमों के बीच निर्धारित और फिर अतिरिक्त समय (30 मिनट) तक मुकाबला गोलरहित (0-0) रहा था जिसके बाद मैच का नतीजा निकालने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया जहां स्वीडन ने बाजी मार ली। स्वीडन क्वार्टर फाइनल में 2011 विश्व कप विजेता जापान से भिड़ेगा।
loader
Trending Videos


अमेरिका का सबसे खराब प्रदर्शन
अमेरिका का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम पहली बार टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही है। इस विश्वकप में यह पहला मुकाबला है जो अतिरिक्त समय तक गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


US knocked out of Women's World Cup after penalty shootout loss to Sweden |  CNN

हर्टिग के गोल से जीता स्वीडन
पेनाल्टी शूटआउट में छह प्रयास के बाद दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थी। इसके बाद अमेरिका की ओहारा गोल नहीं कर पाईं, जबकि लिना हटिग ने गोल कर स्वीडन को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया। अमेरिका की गोलकीपर एलिसा नैहर ने कहा कि उन्होंने हर्टिग के गोल को बचा लिया था, लेकिन रेफरी ने वार की मदद से इसे गोल पोस्ट में लाइन के अंदर करार दिया जिसके बाद स्वीडन के खिलाड़ी और समर्थक जश्न मनाने लगे।

गोलकीपर मुसोविच का अच्छा प्रदर्शन
मैच के नियमित और अतिरिक्त समय में अमेरिका का दबदबा रहा था, लेकिन स्वीडन की गोलकीपर और रक्षापंक्ति ने उसके प्रयासों को विफल कर दिया। स्वीडन की गोलकीपर जेसीरा मुसोविच ने 11 बार गोल नहीं होने दिए। स्वीडन की खिलाड़ी भी गोल करने के लिए संघर्ष कर रहीं थी, लेकिन 85वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी सोफिया ने गेंद पर किक लगाई जो सीधा अमेरिकी गोलकीपर अलीसा के हाथों में चली गई। स्टार खिलाड़ी मेगन रेपिनो अतिरिक्त समय में एलेक्स मोर्गन की जगह मैदान पर उतरीं, लेकिन अमेरिका के लिए गोल नहीं कर पाईं।

Sweden vs USA LIVE: Fifa Women's World Cup score, commentary & updates from  last-16 game - Live - BBC Sport

नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में, दक्षिण अफ्रीका को हराया
सिडनी। नीदरलैंड ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराकर महिला फुटबाल विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना स्पेन से होगा। जिल रूर्ड (नौवां मिनट) और लिनेथ बीरेनस्टीन (68वां मिनट) ने गोल करके 2019 के उप-विजेता को अंतिम आठ में जगह दिलाई। टूर्नामेंट में उलटफेर भरी जीत दर्ज करके नॉकआउट चरण में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को आसानी से जीत दर्ज नहीं करने दी। नीदरलैंड की गोलकीपर डाफ्ने वाॅन डोमसेलर ने थेंबी कगाटलाना के कई गोल के प्रयासों को नाकाम किया जिससे टीम को जीत दर्ज करने में आसानी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed