{"_id":"688487a791e0fa14a00e0489","slug":"high-voltage-drama-in-major-league-soccer-messi-suspended-for-one-match-his-team-inter-miami-protests-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Football: मेजर लीग सॉकर में हाईवोल्टेज ड्रामा, मेसी एक मैच के लिए निलंबित, उनकी टीम इंटर मियामी ने विरोध जताया","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Football: मेजर लीग सॉकर में हाईवोल्टेज ड्रामा, मेसी एक मैच के लिए निलंबित, उनकी टीम इंटर मियामी ने विरोध जताया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 26 Jul 2025 01:15 PM IST
विज्ञापन
सार
इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने शुक्रवार को एक मैच के निलंबन के बारे में कहा, 'यह उनकी समझ से परे है कि प्रदर्शनी मैच में भाग न लेने पर सीधे निलंबन क्यों हो जाता है।'

लियोनल मेसी
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
लियोनेल मेसी और जोर्डी अल्बा को ऑल स्टार मैच में भाग नहीं लेने के कारण मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है जिसका उनके क्लब इंटर मियामी ने विरोध किया है।
इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने शुक्रवार को एक मैच के निलंबन के बारे में कहा, 'यह उनकी समझ से परे है कि प्रदर्शनी मैच में भाग न लेने पर सीधे निलंबन क्यों हो जाता है।'
मेसी और अल्बा ने एमएलएस और मैक्सिको के लीगा एमएक्स के बीच मैच के लिए टीम में चुने जाने के बावजूद हिस्सा नहीं लिया था। मेसी व्यस्त कार्यक्रम के बीच आराम करने के लिए नहीं खेले और अल्बा अपनी पिछली चोट से जूझ रहे हैं।
मास ने कहा कि क्लब ने मेसी और अल्बा को ऑल-स्टार मैच से बाहर रखने का फैसला किया। एमएलएस के नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो लीग से अनुमति लिए बिना ऑल स्टार मैच में नहीं खेलता उसे एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाता है।

Trending Videos
इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने शुक्रवार को एक मैच के निलंबन के बारे में कहा, 'यह उनकी समझ से परे है कि प्रदर्शनी मैच में भाग न लेने पर सीधे निलंबन क्यों हो जाता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मेसी और अल्बा ने एमएलएस और मैक्सिको के लीगा एमएक्स के बीच मैच के लिए टीम में चुने जाने के बावजूद हिस्सा नहीं लिया था। मेसी व्यस्त कार्यक्रम के बीच आराम करने के लिए नहीं खेले और अल्बा अपनी पिछली चोट से जूझ रहे हैं।
मास ने कहा कि क्लब ने मेसी और अल्बा को ऑल-स्टार मैच से बाहर रखने का फैसला किया। एमएलएस के नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो लीग से अनुमति लिए बिना ऑल स्टार मैच में नहीं खेलता उसे एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाता है।