सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Premier League: Arsenal reached the top with victory over Brentford, Havertz's last-minute goal won the match

Premier League: ब्रेंटफोर्ड पर जीत से शीर्ष पर पहुंचा आर्सेनल, हैवर्त्ज के अंतिम पलों में गोल से हासिल की जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 11 Mar 2024 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार

2024 में आर्सेनल की यह लगातार आठवीं जीत है। पिछले चार मैचों में 21 गोल करने वाला आर्सेनल इस मैच में पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाया।

Premier League: Arsenal reached the top with victory over Brentford, Havertz's last-minute goal won the match
आर्सेनल की टीम - फोटो : Arsenal Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

काई हैवर्त्ज के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में न सिर्फ ब्रेंटफोर्ड को 2-1 से पराजित किया बल्कि अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा भी जमा लिया। हैवर्त्ज ने 86वें मिनट में आर्सेनल के लिए विजयी गोल किया। इससे पहले डेकलान राइस ने 19वें मिनट में आर्सेनल के लिए और योआने विस्सा ने पहले हाफ के स्टापेज समय में ब्रेंटफोर्ड के लिए गोल किया था। आर्सेनल ने इस जीत के साथ शीर्ष पर मौजूद लिवरपूूल पर एक अंक की बढ़त बना ली है। रविवार की रात लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी के बीच खेला जाने वाला मुकाबला अगर बराबरी पर छूटता है तो गोल औसत के आधार पर आर्सेनल की अंक तालिका में बढ़त कायम रहेगी।
loader
Trending Videos


आर्सेनल की लगातार आठवीं जीत
2024 में आर्सेनल की यह लगातार आठवीं जीत है। पिछले चार मैचों में 21 गोल करने वाला आर्सेनल इस मैच में पिछला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाया। 19वें मिनट में बेन व्हाइट के क्रास पर राइस ने हेडर के जरिए गोल किया। ब्रेंटफोर्ड को बराबरी गोलकीपर एरोन राम्सडेल की गलती से मिली। राम्सडेल ने काफी समय तक अपने पास गेंद रखी। विस्सा ने उनके क्लियरेंस को ब्लाक किया। गेंद विस्सा से टकराकर खाली पड़े गोल में चली गई। हालांकि उन्होंने दूसरे हाफ में दो बेहतरीन बचाव भी किए। 74वें मिनट में राइस को गोल करने का शानदार अवसर मिला, लेकिन दूर से लिया गया उनका शॉट क्रासबार से टकराकर बाहर निकल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


व्हाइट की दोनों गोल में भूमिका
आर्सेनल के दूसरे गोल में भी बेन व्हाइट ने भूमिका निभाई। उनके पास पर हेवट्र्ज ने गोल किया। कोच माइक आर्टेटा ने कहा कि हमें जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। ब्रेंटफोर्ड ने पिछले पांच मैचों से जीत हासिल नहीं की है। ब्रेंटफोर्ड रेलिगेशन जोन से सिर्फ पांच अंक ऊपर है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed