{"_id":"64d7c8906182a1f7ad0e0934","slug":"premier-league-erling-haaland-wins-it-for-manchester-city-scores-two-goals-beats-burnley-3-0-2023-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Premier League: हालैंड ने दिलाई मैनचेस्टर सिटी को जीत, किए दो गोल, बर्नले को 3-0 से हराया","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
Premier League: हालैंड ने दिलाई मैनचेस्टर सिटी को जीत, किए दो गोल, बर्नले को 3-0 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 12 Aug 2023 11:29 PM IST
विज्ञापन
सार
कोच पेप गॉर्डियोला की टीम ने पिछले सत्र में ईपीएल के अलावा एफए कप और चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। बर्नले के अनास को 90+4वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद टीम ने शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।

हालैंड
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड ने नए सत्र का आगाज शानदार तरीके से किया और टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बर्नले के खिलाफ 3-0 से जीत दिला दी। हालैंड ने इस मैच में दो गोल किए। उन्होंने पिछले सत्र में भी शानदार प्रदर्शन करके टीम को ईपीएल की ट्रॉफी दिलाई थी।
नॉर्वे के स्ट्राइकर हालैंड ने मैच के चौथे और 36वें मिनट में गोल करके टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिलाई। फिर 75वें मिनट में हर्नांडिज ने गोल कर सिटी की बढ़त को 3-0 कर दी। हालैंड ने पिछले सत्र में टीम के लिए सभी टूर्नामेंटों में 52 गोल किए थे जिसमें 36 ईपीएल में थे।
कोच पेप गॉर्डियोला की टीम ने पिछले सत्र में ईपीएल के अलावा एफए कप और चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। बर्नले के अनास को 90+4वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद टीम ने शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।

Trending Videos
नॉर्वे के स्ट्राइकर हालैंड ने मैच के चौथे और 36वें मिनट में गोल करके टीम को पहले हाफ में 2-0 की बढ़त दिलाई। फिर 75वें मिनट में हर्नांडिज ने गोल कर सिटी की बढ़त को 3-0 कर दी। हालैंड ने पिछले सत्र में टीम के लिए सभी टूर्नामेंटों में 52 गोल किए थे जिसमें 36 ईपीएल में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोच पेप गॉर्डियोला की टीम ने पिछले सत्र में ईपीएल के अलावा एफए कप और चैंपियंस लीग का खिताब जीता था। बर्नले के अनास को 90+4वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद टीम ने शेष मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला।