सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   VIDEO: Al Nassr crushed Inter Miami 6-0, Ronaldo was seen smiling, people of Saudi Arabia teased Messi

VIDEO: अल नस्र ने इंटर मियामी को 6-0 से रौंदा, मुस्कुराते दिखे रोनाल्डो, सऊदी अरब के लोगों ने मेसी को चिढ़ाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 02 Feb 2024 09:25 AM IST
विज्ञापन
सार

अल नस्र के रोनाल्डो और इंटर मियामी के मेसी यह मैच नहीं खेल रहे थे। दोनों चोटिल हैं, लेकिन दोनों मैदान में मौजूद थे। रोनाल्डो और मेसी एक-दूसरे के सामने पिछली बार 2023 में आए थे, जब रोनाल्डो की अल नस्र टीम का सामना मेसी की पुरानी टीम पीएसजी से हुआ था। पीएसजी ने उस मैच में अल नस्र को 5-4 से हराया था। 

VIDEO: Al Nassr crushed Inter Miami 6-0, Ronaldo was seen smiling, people of Saudi Arabia teased Messi
मेसी और रोनाल्डो - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अल नस्र ने इंटर मियामी को 6-0 से रौंद दिया। चोट की वजह से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी यह दोस्ताना मैच नहीं खेल रहे थे। हालांकि, दोनों स्टेडियम में इस मुकाबले को देखने के लिए जरूर मौजूद थे। रोनाल्डो की पिंडली की चोट के कारण अल नस्र को पिछले हफ्ते चीन का दो मैचों का दौरा रद्द करना पड़ा था। अब इसी वजह से वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मेसी की टीम इंटर मियामी के खिलाफ भी नहीं खेल पाए।
loader
Trending Videos


मैच में अपनी टीम को शानदार हालत में देख रोनाल्डो मुस्कुराते दिखे, जबकि मेसी को मैच के बाद सऊदी अरब के लोगों ने छह गोल का इशारा कर चिढ़ाया। रोनाल्डो और मेसी ने मिलकर 13 बैलन डी'ओर पुरस्कार जीते हैं, जिसमें मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड आठवीं बार पुरस्कार जीता था। रोनाल्डो और मेसी एकदूसरे के सामने पिछली बार 2023 में आए थे, जब रोनाल्डो की अल नस्र टीम का सामना मेसी की पुरानी टीम पीएसजी से हुआ था। पीएसजी ने उस मैच में अल नस्र को 5-4 से हराया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मैच में क्या हुआ?
अल नस्र के लिए खेलने वाले ब्राजील के तालिस्का ने तीन गोल दागे और इंटर मियामी के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया। इसके अलावा ओटावियो, अयमेरिक लापोर्टे और मोहम्मद मारान ने भी गोल दागे। अल नस्र ने तीसरे ही मिनट में गोल का खाता खोल दिया था। यह देखकर रोनाल्डो ने खड़े होकर ताली बजाई। वहीं, तालिस्का ने 10वें मिनट में गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके बाद लापोर्टे ने 12वें मिनट में मियामी के गोलकीपर ड्रेक कैलेंडर को छका कर फ्री हिट पर शानदार गोल किया। फिर तालिस्का का कहर देखने को मिला। उन्होंने 51वें मिनट में मिले पेनल्टी पर और फिर 73वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया। वहीं, मारान ने 68वें मिनट में गोल दागा। 

इंटर मियामी में स्टार प्लेयर्स
भले ही मेसी यह मैच नहीं खेल रहे हों, लेकिन लुईस सुआरेज, सर्जियो बुस्केट्स और जोर्डी अल्बा इंटर मियामी टीम का हिस्सा थे, लेकिन ये भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। तालिस्का ने गोल के बाद रोनाल्डो की कमी नहीं खलने दी और मैदान पर उनके ही अंदाज में जश्न मनाया। मियामी फिलहाल मेजर लीग सॉकर के अगले सीजन की तैयारी में जुटी हुई है, जिसकी शुरुआत फरवरी 21 से होने जा रही है। इसके बाद यह टीम हॉन्गकॉन्ग और जापान के क्लब के खिलाफ भी मैच खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed