VIDEO: अल नस्र ने इंटर मियामी को 6-0 से रौंदा, मुस्कुराते दिखे रोनाल्डो, सऊदी अरब के लोगों ने मेसी को चिढ़ाया
अल नस्र के रोनाल्डो और इंटर मियामी के मेसी यह मैच नहीं खेल रहे थे। दोनों चोटिल हैं, लेकिन दोनों मैदान में मौजूद थे। रोनाल्डो और मेसी एक-दूसरे के सामने पिछली बार 2023 में आए थे, जब रोनाल्डो की अल नस्र टीम का सामना मेसी की पुरानी टीम पीएसजी से हुआ था। पीएसजी ने उस मैच में अल नस्र को 5-4 से हराया था।

विस्तार

मैच में अपनी टीम को शानदार हालत में देख रोनाल्डो मुस्कुराते दिखे, जबकि मेसी को मैच के बाद सऊदी अरब के लोगों ने छह गोल का इशारा कर चिढ़ाया। रोनाल्डो और मेसी ने मिलकर 13 बैलन डी'ओर पुरस्कार जीते हैं, जिसमें मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड आठवीं बार पुरस्कार जीता था। रोनाल्डो और मेसी एकदूसरे के सामने पिछली बार 2023 में आए थे, जब रोनाल्डो की अल नस्र टीम का सामना मेसी की पुरानी टीम पीएसजी से हुआ था। पीएसजी ने उस मैच में अल नस्र को 5-4 से हराया था।
The reaction of Ronaldo and Messi after Al Nassr third goal.
— CristianoXtra (@CristianoXtra_) February 1, 2024
https://t.co/DAhcNfTd7Z
Look what Saudi are doing to Messi🥺#Messi #ronaldo pic.twitter.com/RjFmm7zwQD
— Underground Guy (@Undergroundguyx) February 1, 2024
मैच में क्या हुआ?
अल नस्र के लिए खेलने वाले ब्राजील के तालिस्का ने तीन गोल दागे और इंटर मियामी के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो गया। इसके अलावा ओटावियो, अयमेरिक लापोर्टे और मोहम्मद मारान ने भी गोल दागे। अल नस्र ने तीसरे ही मिनट में गोल का खाता खोल दिया था। यह देखकर रोनाल्डो ने खड़े होकर ताली बजाई। वहीं, तालिस्का ने 10वें मिनट में गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके बाद लापोर्टे ने 12वें मिनट में मियामी के गोलकीपर ड्रेक कैलेंडर को छका कर फ्री हिट पर शानदार गोल किया। फिर तालिस्का का कहर देखने को मिला। उन्होंने 51वें मिनट में मिले पेनल्टी पर और फिर 73वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया। वहीं, मारान ने 68वें मिनट में गोल दागा।
इंटर मियामी में स्टार प्लेयर्स
भले ही मेसी यह मैच नहीं खेल रहे हों, लेकिन लुईस सुआरेज, सर्जियो बुस्केट्स और जोर्डी अल्बा इंटर मियामी टीम का हिस्सा थे, लेकिन ये भी अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। तालिस्का ने गोल के बाद रोनाल्डो की कमी नहीं खलने दी और मैदान पर उनके ही अंदाज में जश्न मनाया। मियामी फिलहाल मेजर लीग सॉकर के अगले सीजन की तैयारी में जुटी हुई है, जिसकी शुरुआत फरवरी 21 से होने जा रही है। इसके बाद यह टीम हॉन्गकॉन्ग और जापान के क्लब के खिलाफ भी मैच खेलेगी।