Video: उरुग्वे के दिग्गज खिलाड़ी लुइस सुआरेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, एलान करते वक्त हुए भावुक
सुआरेज उरुग्वे के सबसे शानदार फुटबॉलर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने 17 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर में 142 मैचों में 69 गोल किए हैं। सुआरेज ने आठ फरवरी, 2007 को कोलंबिया पर 3-1 की जीत में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।

विस्तार

😞 “𝐒𝐞𝐫𝐚́ 𝐦𝐢 𝐮́𝐥𝐭𝐢𝐦𝐨 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐢𝐝𝐨 𝐜𝐨𝐧 𝐥𝐚 𝐒𝐞𝐥𝐞𝐜𝐜𝐢𝐨́𝐧”
— Selección Uruguaya (@Uruguay) September 2, 2024
Luis Suárez confirmó en conferencia que se retira de 𝐿𝑎 𝐶𝑒𝑙𝑒𝑠𝑡𝑒.
📺 https://t.co/qVMBrYJR1J #ElEquipoQueNosUne pic.twitter.com/oRuiJVUBz0
सुआरेज ने कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर यह बहुत अच्छा है कि मैं टीम से दूर हो रहा हूं और आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। यह फैसला लेना मेरे लिए कठिन था, लेकिन मैं मन की शांति को तरजीह देता हूं और आखिरी गेम तक मैंने अपना सब राष्ट्रीय टीम के लिए न्योछावर किया। अब मेरे अंदर वो आग नहीं है और इसलिए मैंने फैसला किया कि संन्यास के एलान का यही सही वक्त है।
🥺 “𝐌𝐞 𝐭𝐞𝐧𝐠𝐨 𝐪𝐮𝐞 𝐢𝐫 𝐜𝐨𝐧 𝐞𝐥 𝐜𝐚𝐫𝐢𝐧̃𝐨 𝐪𝐮𝐞 𝐦𝐞 𝐥𝐥𝐞𝐯𝐨 𝐝𝐞 𝐥𝐚 𝐠𝐞𝐧𝐭𝐞”
— Selección Uruguaya (@Uruguay) September 3, 2024
Luis Suárez jugará el viernes su último partido con la camiseta de la Selección.
📺 https://t.co/qVMBrYJR1J #ElEquipoQueNosUne pic.twitter.com/QC6g4kAlAx
सुआरेज के अंतरराष्ट्रीय करियर के सबसे प्रतिष्ठित क्षणों में से एक घाना के खिलाफ 2010 विश्व कप क्वार्टर फाइनल के दौरान आया था। मैच के एकदम अंतिम क्षणों में घाना को एक निश्चित विनिंग गोल से रोकने के लिए सुआरेज ने गोल लाइन पर जाकर हैंडबॉल किया था, यानी गेंद को हाथ से रोक लिया था। हालांकि, उन्हें रेड-कार्ड दिया गया था। इससे घाना के असामोह पेनल्टी से चूक गए थे और उरुग्वे ने पेनल्टी शूटआउट में मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
उरुग्वे के लिए सुआरेज ने हाल ही में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट खेला था। कनाडा के खिलाफ तीसरे स्थान के मैच में उन्होंने अपनी टीम की जीत में मदद करने के लिए पेनल्टी शूटआउट में स्कोर किया था। सुआरेज फिलहाल मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में इंटर मियामी सीएफ में अपने लंबे समय के दोस्त लियोनेल मेसी के साथ खेल रहे हैं। सुआरेज अब पूरी तरह से अपने क्लब करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।