Asia Cup Hockey 2022: फाइनल में नहीं पहुंच सकी भारतीय टीम, दक्षिण कोरिया के खिलाफ ड्रॉ खेलकर भी हुई बाहर, जानें क्यों
अपने आखिरी लीग मुकाबले में चार बार की विजेता दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 4-4 से ड्रॉ खेला। हालांकि, यह ड्रॉ टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था।

विस्तार

A scintillating game ends in a DRAW!! 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 31, 2022
IND 4:4 KOR #IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay #INDvsKOR @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/eor7QdAZuB
मलेशिया सुपर-4 अंक तालिका में पांच अकों के साथ टॉप पर है। मलेशिया ने जापान को अपने आखिरी सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 5-0 से हराया और टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं, कोरिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा। इस मैच से पहले दोनों के चार अंक थे। हालांकि, गोल अंतर के मामले में कोरिया भारत से आगे था।
भारतीय टीम सिर्फ एक तरीके से फाइनल में पहुंच सकती थी। टीम इंडिया को कोरिया को हराना ही था। ड्रॉ रहने की स्थिति में भारतीय टीम का फाइनल की रेस से बाहर होना तया था। गोल के अंतर के मामले में भारत कोरिया से पीछे था और यही चीज निर्णायक साबित हुआ। कोरिया-भारत के बीच मैच ड्रॉ होने पर गोल अंतर पर फैसला लिया गया और कोरिया ने इसमें बाजी मार ली।
𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗡𝗘𝗪𝗦 𝗜𝗦 𝗜𝗡🗞️
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 31, 2022
Take a look at India's starting Xl against Korea in the final game of the Super 4S Pool of the Hero Asia Cup 2022 being held in Jakarta, Indonesia. #IndiaKaGame #HockeyIndia #HeroAsiaCup #MatchDay @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/VFrb1IHQ3X
भारत ने सुपर-4 राउंड में रविवार को मलेशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं, उससे पहले टीम ने भारत ने राउंड रॉबिन लीग में जापान को 2-1 से हराया था। सुपर-4 राउंड में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका और जापान को 3-1 से हराया था।
दूसरे क्वार्टर में तीन गोल पड़े। भारतीय गोलकीपर पवन राजभर की गलती पर दक्षिण कोरिया ने मौका नहीं गंवाया और काउंटर अटैक पर गोल दाग 2-1 की बढ़त ले ली। इसके बाद भारत के मनिंदर ने गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। वहीं, दूसरे क्वार्टर के आखिरी कुछ मिनट में शेष गौड़ा ने गोल दाग टीम इंडिया को 3-2 से बढ़त दिला दी। हालांकि, 28वें मिनट में कोरिया ने वापसी की और किम जू ने गोल दाग स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया।
इसके साथ ही शीर्ष तीन पर रहने वाली टीम 2023 में होने वाले विश्व कप के लिए भी क्वालिफाई कर लेगी। भारतीय टीम मेजबान होने के नाते पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। भारत और जापान इस टूर्नामेंट में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच जीत चुके हैं।