सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Asia Cup Hockey: 'I am happy, but still haven't reached level', said Indian coach Fulton after Malaysia Win

Asia Cup Hockey: 'खुश हूं, लेकिन अब भी उस स्तर पर नहीं पहुंचे', मलयेशिया पर जीत के बाद बोले भारतीय कोच फुल्टन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजगीर (बिहार) Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 05 Sep 2025 08:33 AM IST
विज्ञापन
सार

फुल्टन ने मैच के बाद कहा, 'हमने अच्छा खेल दिखाया, हम अच्छी स्थिति में हैं। कुछ दिन चीजें वैसी नहीं होतीं जैसी आप चाहते हैं। हमने पर्याप्त मौके बनाए।'

Asia Cup Hockey: 'I am happy, but still haven't reached level', said Indian coach Fulton after Malaysia Win
भारतीय हॉकी टीम - फोटो : HockeyIndia-x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्य कोच क्रेग फुल्टन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ उत्कृष्टता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और गुरुवार को एशिया कप के सुपर चार चरण में मलयेशिया पर 4-1 से जीत के बाद उन्होंने कहा कि टीम अब भी उस स्तर पर नहीं पहुंची है। पांच बार की गत चैंपियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ 2-2 से निराशाजनक ड्रॉ के एक दिन बाद भारत खेल के सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया को हराकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
loader
Trending Videos

'...जैसा आप चाहते हैं'
फुल्टन ने मैच के बाद कहा, 'हमने अच्छा खेल दिखाया, हम अच्छी स्थिति में हैं। कुछ दिन चीजें वैसी नहीं होतीं जैसी आप चाहते हैं। हमने पर्याप्त मौके बनाए। हम इस समय सही दिशा में काम कर रहे हैं। यह एक मैच में काम करता है और दूसरे मैच में नहीं।' उन्होंने कहा, 'ऐसा होता है, यह सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ होता है, लेकिन मुझे गर्व है कि लड़कों ने अच्छा खेल दिखाया। हमने पहले गोल गंवाया लेकिन फिर हमने गोल किए।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे'
भारतीय कोच ने कहा, 'हमने देखा और महसूस किया, और फिर तय किया कि हमें कुछ करना है। इसलिए यह सब संयम और जल्दबाजी नहीं करने के बारे में है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन हम अब भी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। जब हम वहां पहुंचेंगे तो यह बहुत अच्छा होगा।' दक्षिण अफ्रीका के इस कोच ने टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन की प्रशंसा की।

'हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया'
फुल्टन ने कहा, 'आप आंकड़े देखें। कोरिया के खिलाफ हमने 35 सर्कल में प्रवेश किया। हम निराश नहीं हैं, बस हमारे पास मौके थे लेकिन हमने उनका फायदा नहीं उठाया।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज हमने सही संतुलन बनाए रखा। अच्छा बचाव, अच्छा दबाव, अच्छे पलटवार। तो यह एक अच्छा संयोजन था।'

'अंतिम चरण में परिणाम महत्वपूर्ण'
फुल्टन ने कहा कि टूर्नामेंट के अंतिम चरण में परिणाम मायने रखता है। उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट के अंत में या तो आपको परिणाम मिलता है या घर जाना होता है। यह एक तरह का क्वार्टर फाइनल है। या तो आप जीत दर्ज करते हैं या घर जाते हैं। कल हमारा मैच ड्रॉ रहा लेकिन हमारे पास एक लाइफलाइन थी और हम अगले दो मैच जीतना चाहते हैं, बस।' भारत शनिवार को अपने अंतिम सुपर चार मैच में चीन से भिड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed