सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Hockey ›   Asian Champions Trophy: India reached semi-finals after defeating South Korea, will face Pakistan on 9th AUG

Asian Champions Trophy: गत विजेता दक्षिण कोरिया को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा, अब पाकिस्तान से मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 08 Aug 2023 08:01 PM IST
सार

अब लीग राउंड यानी राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आखिरी तीन मैचों में जापान का मुकाबला चीन से, मलयेशिया का सामना कोरिया से और भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।

विज्ञापन
Asian Champions Trophy: India reached semi-finals after defeating South Korea, will face Pakistan on 9th AUG
भारत बनाम कोरिया - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने चेन्नई में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के अपने चौथे मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। जब सोमवार को ही मलयेशिया ने जापान को हराया था, तभी सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की हो गई थी। भारत-दक्षिण कोरिया का मैच औपचारिकता मात्र था। दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत अटैकिंग हॉकी के साथ की, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी के कुछ मिनट में अपने नब्ज पर काबू रखा और जीत हासिल की ।
Trending Videos


भारत ने छठे मिनट में ही निलकांता शर्मा के गोल पर बढ़त हासिल कर ली थी। इस गोल से घबराकर कोरिया ने शुरुआती 10 मिनट में कई बार अटैक करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने कमाल का खेल दिखाते हुए हर प्रयास को विफल कर दिया। हालांकि, 12वें मिनट में कोरिया के सुंगह्यून किम ने मानजेई जंग के लो पास पर गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हरमनप्रीत-मनदीप ने दागे गोल

दूसरे क्वार्टर में भारत को कुल मिलाकर चार मौके मिले। हालांकि, टीम सिर्फ 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर पाई। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कॉर्नर पर अपने दमदार ड्रैगफ्लिक से गोल किया। इस तरह टीम इंडिया की बढ़त 2-1 की हो गई। हाफ-टाइम तक यही स्कोर रहा। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मनदीप सिंह ने गोल दाग स्कोर 3-1 कर दिया। मनदीप ने टॉमाहॉक शॉट लगाकर स्टेडियम में मौजूद फैंस को खुश कर दिया। इसके बाद हरमनप्रीत, आकाशदीप, कार्थी और सुखजीत ने कई मौके बनाए, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। 

इस दौरान भारतीय मिडफील्डर्स और डिफेंडर्स ने कोरिया को कोई मौका नहीं दिया। पेनल्ट कॉर्नर पर भी टीम के डिफेंडर्स मुस्तैदी के साथ सेव करते रहे। हालांकि, जब तीन मिनट बाकी था तो कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर जिहुन यांग ने गोल दाग स्कोर 3-2 कर दिया। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से आखिरी चंद मिनटों में काफी गोल खाए हैं और मैच गंवाया है। ऐसे में इस मैच में भी इसी बात का डर था। हालांकि, अगले दो मिनट भारत ने बॉल पजेशन बनाए रखा और कोई गोल नहीं हुआ। भारत ने मैच 3-2 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

India vs South Korea Asian Champions Trophy Highlights: Harmanpreet scores,  IND secure 3-2 win vs defending champs KOR | Hindustan Times

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

अब लीग राउंड यानी राउंड रॉबिन फॉर्मेट के आखिरी तीन मैचों में जापान का मुकाबला चीन से, मलयेशिया का सामना कोरिया से और भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। इसके बाद 11 अगस्त को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, 12 अगस्त को तीसरे स्थान के लिए मैच और फाइनल खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed