{"_id":"646f99ac1090cf9b600795c7","slug":"la-liga-real-madrid-players-wear-vinicius-junior-named-jersey-against-vallecano-2023-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"La Liga: रियल मैड्रिड ने वालेकोनो पर हासिल की जीत, मैच में बाहर बैठकर भी छाए रहे विनिसियस जूनियर","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
La Liga: रियल मैड्रिड ने वालेकोनो पर हासिल की जीत, मैच में बाहर बैठकर भी छाए रहे विनिसियस जूनियर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 25 May 2023 10:53 PM IST
विज्ञापन
सार
स्पेन की पुलिस ने विनसियस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वैलेंसिया को पांच मैचों के लिए अपने स्टेडियम को आंशिक रूप से बंद रखने का आदेश दिया गया है।

विनिसियस जूनियर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
रियल मैड्रिड की स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में रायो वालेकानो पर 2-1 से जीत हासिल की। इस जीत में विजयी गोल भले ही रोड्रिगो ने दागा लेकिन इस मैच में ब्राजील के उनके साथी विनिसियस जूनियर छाए रहे। हालांकि, वह चोटिल होने के कारण बाहर बैठकर मैच देख रहे थे। उनकी टीम के सभी खिलाड़ी 20 नंबर की उनकी जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे।
रोड्रिगो ने गोल करने के बाद हवा में मुट्ठी भींची और अपने साथी विनसियस के प्रति अपना समर्थन जताया। रविवार को वेलेंसिया के दर्शकों द्वारा विनिसियस के खिलाफ की गई नस्ली टिप्पणियों के बाद रियल मैड्रिड का यह पहला मैच था।
रोड्रिगो ने कहा, ''विनी के प्रति अपार समर्थन शानदार रहा। उसके साथ जो कुछ हुआ वह किसी के साथ भी हो सकता है। हम जानते हैं कि फुटबॉल में कई बार ऐसा हुआ है लेकिन हमें खुशी है कि इससे लड़ने के लिए दुनिया एकजुट हो रही है।''
इससे पहले स्पेन की पुलिस ने विनसियस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वैलेंसिया को पांच मैचों के लिए अपने स्टेडियम को आंशिक रूप से बंद रखने का आदेश दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
रोड्रिगो ने गोल करने के बाद हवा में मुट्ठी भींची और अपने साथी विनसियस के प्रति अपना समर्थन जताया। रविवार को वेलेंसिया के दर्शकों द्वारा विनिसियस के खिलाफ की गई नस्ली टिप्पणियों के बाद रियल मैड्रिड का यह पहला मैच था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोड्रिगो ने कहा, ''विनी के प्रति अपार समर्थन शानदार रहा। उसके साथ जो कुछ हुआ वह किसी के साथ भी हो सकता है। हम जानते हैं कि फुटबॉल में कई बार ऐसा हुआ है लेकिन हमें खुशी है कि इससे लड़ने के लिए दुनिया एकजुट हो रही है।''
इससे पहले स्पेन की पुलिस ने विनसियस के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा वैलेंसिया को पांच मैचों के लिए अपने स्टेडियम को आंशिक रूप से बंद रखने का आदेश दिया गया है।