Lionel Messi: घरेलू मैदान पर आखिरी मैच? अर्जेंटीना-वेनेजुएला मुकाबले से पहले रो पड़े लियोनल मेसी, देखें वीडियो
मेसी ने अपने संन्यास को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई एलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबला उनका घरेलू मैदान पर आखिरी मैच हो सकता है।

विस्तार

मेसी ने अपने संन्यास को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई एलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वेनेजुएला के खिलाफ मुकाबला उनका घरेलू मैदान पर आखिरी मैच हो सकता है। अर्जेंटीना फिलहाल फीफा वर्ल्ड कप 2026 कोनमेबोल क्वालिफायर अंक तालिका में शीर्ष पर है, उसके खाते में 38 अंक हैं (12 जीत, 2 ड्रॉ और 3 हार)। टीम पहले ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। दूसरी ओर, वेनेजुएला 18 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि शीर्ष छह टीमें सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती हैं।
Messi can’t hold back the tears.
— TheScreenshotLad (@thescreenlad) September 4, 2025
Messi loves Argentina.
Messi loves football.
pic.twitter.com/cbzWx3mBwI
मैच की शुरुआत से ही मेसी पूरे फॉर्म में नजर आए। पहले हाफ में जूलियन अल्वारेज ने कमाल का खेल दिखाया। दो डिफेंडरों को चकमा देने के बाद अल्वारेज ने खुद शॉट लेने के बजाय गेंद मेसी को पास की। मेसी ने गोलकीपर के ऊपर से शानदार लब शॉट मारते हुए स्कोर को 1-0 कर दिया।
LIONEL MESSI GOAL! 🐐✨🇦🇷pic.twitter.com/s27nb6z5lC
— All About Argentina 🛎🇦🇷 (@AlbicelesteTalk) September 5, 2025
दूसरे हाफ में भी मेसी का जलवा जारी रहा। थियागो अल्माडा ने तेजी से दौड़ लगाते हुए वेनेजुएला की डिफेंस को तोड़ा और क्रॉस पास दिया। मेसी ने बिना समय गंवाए गेंद को खाली गोल में डाल दिया। यह उनका दूसरा गोल था और अर्जेंटीना 2-0 की मजबूत बढ़त पर पहुंच गया।
लौटारो मार्टिनेज ने किया स्कोर 3-0
अर्जेंटीना के तीसरे गोल का श्रेय लौटारो मार्टिनेज को गया। उन्होंने शानदार मौके को भुनाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। अंततः अर्जेंटीना ने मुकाबला 3-0 से अपने नाम किया और स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को अविस्मरणीय रात का तोहफा दिया।
GOAAAAAAAALLLLLL LEO MESSI AGAIN!
— Fan Club | Leo Messi 🔟 (@WeAreMessi) September 5, 2025
3-0! THE 🐐 GETS HIS SECOND GOAL OF THE GAME! pic.twitter.com/okJnjaHjB5
वहीं दूसरी ओर, उरुग्वे ने पेरू को 3-0 से हराकर वर्ल्ड कप 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली। मोंटेवीडियो के एस्तादियो सेंटेनारियो स्टेडियम में 60 हजार दर्शकों के सामने क्लब अमेरिका के फॉरवर्ड रोड्रिगो अगुइरे ने 14वें मिनट में जोरदार हेडर से गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई।
मार्सेलो बिएल्सा का अनुभव काम आया
उरुग्वे को इस जीत के साथ ही सीधे टिकट मिल गया। टीम को सिर्फ एक अंक की जरूरत थी लेकिन उसने पेरू को हराकर शानदार अंदाज में क्वालिफिकेशन हासिल किया। 70 वर्षीय कोच मार्सेलो बिएल्सा तीसरी बार किसी टीम को वर्ल्ड कप में पहुंचाने में सफल रहे। वे पहले अर्जेंटीना (2002) और चिली (2010) के साथ यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे।
कोलंबिया ने बोलीविया को 3-0 से हराया, जबकि पैराग्वे ने पहले ही क्वालिफाई कर चुकी इक्वाडोर से 0-0 ड्रॉ खेलकर वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल किया। इस तरह दक्षिण अमेरिका से कई टीमें अगले साल अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।
पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं बड़ी टीमें
बता दें कि ब्राजील और मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना पहले ही क्वालिफिकेशन हासिल कर चुके थे। इस जीत से अर्जेंटीना ने सिर्फ अंक ही नहीं बटोरे, बल्कि अपने महानायक मेसी के लिए यह मैच यादगार बन गया। भले ही उन्होंने आधिकारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन माहौल ने इस मैच को संभावित विदाई जैसा बना दिया।