{"_id":"5ca88f81bdec22141e223fa4","slug":"adarsh-club-won-the-match","type":"story","status":"publish","title_hn":"आदर्श क्लब ने सोनेट क्लब को चार विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
आदर्श क्लब ने सोनेट क्लब को चार विकेट से हराया, फाइनल में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 06 Apr 2019 05:32 PM IST
विज्ञापन

कानपुर साउथ मैदान में जीत की खुशी मनाते आदर्श क्लब के खिलाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कानपुर में प्रथम राजू शर्मा स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को आदर्श क्लब ने सोनेट क्लब को चार विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। किदवई नगर स्थित कानपुर साउथ मैदान में सोनेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की।
पूरी टीम 33 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी आदर्श क्लब की टीम ने 22.4 ओेवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इनकी ओर से हिमांशु तिवारी ने आठ चौकों की मदद से 45 व अमन अवस्थी ने 38 रनों की पारी खेली।
मैन ऑफ द मैच हिमांशु तिवारी चुने गए। फाइनल मुकाबला आठ अप्रैल को कानपुर साउथ मैदान में ग्रेजुएट क्लब व आदर्श क्लब के बीच खेला जाएगा।

Trending Videos
पूरी टीम 33 ओवरों में 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी आदर्श क्लब की टीम ने 22.4 ओेवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इनकी ओर से हिमांशु तिवारी ने आठ चौकों की मदद से 45 व अमन अवस्थी ने 38 रनों की पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
मैन ऑफ द मैच हिमांशु तिवारी चुने गए। फाइनल मुकाबला आठ अप्रैल को कानपुर साउथ मैदान में ग्रेजुएट क्लब व आदर्श क्लब के बीच खेला जाएगा।