{"_id":"686b6d2a34fdcf32200a1ee9","slug":"rampur-bushahr-monika-of-panel-village-won-gold-medal-in-boxing-in-america-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"रामपुर बुशहर: अमेरिका में पनेल गांव की मोनिका ने बाक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
रामपुर बुशहर: अमेरिका में पनेल गांव की मोनिका ने बाक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर बुशहर
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 07 Jul 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
ननखड़ी तहसील के पनेल गांव की मुक्केबाज मोनिका नेगी ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।

मोनिका ने बाक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक।
- फोटो : संवाद
विस्तार
शिमला जिले के ननखड़ी तहसील के पनेल गांव की मुक्केबाज मोनिका नेगी ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की भारतीय पुलिस टीम की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया।
विज्ञापन

Trending Videos
बर्मिंघम में 26 जून से 6 जुलाई तक विश्व पुलिस खेल 2025 का आयोजन किया गया। बॉक्सिंग के 81 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में मोनिका ने यूएसएजीई की बॉक्सर को 5-0 से पराजित किया। मोनिका नेगी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में कार्यरत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोनिका नेगी इससे पहले भी बॉक्सिंग में कई पदक जीतकर रामपुर और हिमाचल का नाम रोशन कर चुकी हैं। वे मुक्केबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। मोनिका नेगी ने दो बार राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है और पंजाब के जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता है।