{"_id":"687f430b5ce75ed6530ace22","slug":"six-players-of-morasinghi-handball-nursery-selected-for-india-camp-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की छह खिलाड़ियों का इंडिया कैंप के लिए चयन","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
Bilaspur: मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की छह खिलाड़ियों का इंडिया कैंप के लिए चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 22 Jul 2025 01:22 PM IST
विज्ञापन
सार
नर्सरी की खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 20 अगस्त से 29 अगस्त तक ताशकंद उज्बेकिस्तान में होने वाली जूनियर एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए कोंचिग कैंप शुरू हो गया है।

मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की छह खिलाड़ियों का इंडिया कैंप के लिए चयन।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की छह खिलाड़ियों का चयन इंडिया कोचिंग कैंप के लिए के लिए हुआ है। इस कोचिंग कैंप से जूनियर एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। नर्सरी की खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 20 अगस्त से 29 अगस्त तक ताशकंद उज्बेकिस्तान में होने वाली जूनियर एशियन हैंडबाल चैंपियनशिप के लिए कोंचिग कैंप शुरू हो गया है। कैंप एनसीईओ भारतीय खेल प्राधिकरण गांधीनगर गुजरात में 18 जुलाई से शुरू हो चुका है।

Trending Videos
इस कैंप में नर्सरी की छह खिलाड़ी का चयन हुआ है। इसमें प्रिया महाजन मुस्कान,कनिष्का, मुस्कान, मुस्कान देवी, प्रिया महाजन, आरुषि और स्वाति शामिल हैं। कोचिंग कैंप से चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इन छह खिलाड़ियों को चयन टीम में होगा। मोरसिंधी हैंडबाल नर्सरी की संचालिका और कोच स्नेहलता ने बताया कि खिलाड़ियों को अनके अच्छे प्रदर्शन के चलते इंडिया कोचिंग कैंप में जगह मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्फबाल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम रवाना
राष्ट्रीय कोर्फबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीम सोमवार को तमिलनाडु के लिए रवाना हुई। टीम 24 से 27 तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में दधोल स्कूल के आठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कोच बालकृष्ण ने बताया कि हिमाचल से एक टीम अंडर-15 और दूसरी टीम अंडर-19 वर्ग में भाग लेने के लिए रवाना हुई है।