{"_id":"5c922412bdec2214485590bf","slug":"three-players-of-una-himachal-in-indian-handball-team","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय हैंडबाल टीम में ऊना के तीन खिलाड़ी, कुवैत में होगी प्रतियोगिता","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
भारतीय हैंडबाल टीम में ऊना के तीन खिलाड़ी, कुवैत में होगी प्रतियोगिता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दुलैहड़ (ऊना)
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 20 Mar 2019 04:59 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
जिले के तीन हैंडबाल खिलाड़ियों का चयन कुवैत में होने वाली वरिष्ठ पुरुष वर्ग की हैंडबाल एशियन क्लब लीग के लिए भारतीय टीम में हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 मार्च से शुरू हो गई है, जो एक अप्रैल तक कुवैत में होगी।

Trending Videos
भारतीय टीम प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई है। जिला हैंडबाल संघ के महासचिव मुनीश राणा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चयनित तीनों खिलाड़ी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। संतोषगढ़ के रजनीश कुमार, छत्रपुर के दविंद्र सिंह तथा दुलैहड़ के दीपक ठाकुर कुवैत में दमखम दिखाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला ऊना हैंडबाल संघ के अध्यक्ष प्रवीण दुबे, महासचिव मुनीश राणा, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, एमएम गर्ग, अरुण सैनी, दीपक ठाकुर, सतिंद्र लाली सहित संघ के सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने रजनीश कुमार, दविंद्र सिंह और दीपक ठाकुर के भारतीय टीम में चयन होने पर बधाई दी है। संघ के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि कुवैत में होने वाली वरिष्ठ पुरुष वर्ग की एशियन हैंडबाल क्लब लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।