{"_id":"68b3e216a201986b4f03fec5","slug":"mann-ki-baat-pm-modi-praised-khelo-india-water-sports-in-srinagar-said-whoever-plays-blooms-2025-08-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mann Ki Baat: श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की पीएम मोदी ने की सराहना, कहा- जो खेलता है, वो खिलता है","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Mann Ki Baat: श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की पीएम मोदी ने की सराहना, कहा- जो खेलता है, वो खिलता है
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 31 Aug 2025 11:18 AM IST
सार
उन्होंने श्रीनगर में आयोजित हुए खेलो इंडिया वॉटर गेम्स की तारीफ की। साथ ही पुलवामा में क्रिकेट की लोकप्रियता पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स के दो खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
विज्ञापन
पीएम मोदी मन की बात
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के तहत जनता को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात का का यह 125 वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की घटना पर दुख जताया। इसके अलावा उन्होंने खेल पर बात की। पीएम मोदी ने नारा दिया, 'जो खेलता है, वो खिलता है।' उन्होंने श्रीनगर में आयोजित हुए खेलो इंडिया वॉटर गेम्स की तारीफ की। साथ ही पुलवामा में क्रिकेट की लोकप्रियता पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स के दो खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
Trending Videos
Sharing this month's #MannKiBaat. Do tune in! https://t.co/fDMSBeen49
विज्ञापन— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2025विज्ञापन
'जम्मू-कश्मीर ने दो बहुत खास उपलब्धियां भी हासिल कीं'
मन की बात
- फोटो : ANI
पीएम मोदी ने कहा, 'बाढ़ और बारिश की इस तबाही के बीच जम्मू-कश्मीर ने दो बहुत खास उपलब्धियां भी हासिल की हैं। इन पर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं गया, लेकिन जब आप उन उपलब्धियों के बारे में जानेंगे तो आपको बहुत खुशी होगी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक स्टेडियम में रिकॉर्ड संख्या में लोग इकट्ठा हुए। यहां पुलवामा का पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच खेला गया। पहले ये होना असंभव था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है। ये मैच 'रॉयल प्रीमियर लीग' का हिस्सा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर की अलग-अलग टीमें खेल रही हैं। इतने सारे लोग, खासकर युवा, पुलवामा में रात के समय, हजारों की तादाद में क्रिकेट का आनंद लेते हुए ये नजारा वाकई देखने लायक था।'
'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील पर...'
मन की बात
- फोटो : ANI
उन्होंने कहा, 'देश में पहला 'खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल' और वो भी श्रीनगर की डल झील पर हुआ। सचमुच, ऐसा उत्सव आयोजित करने के लिए ये कितनी खास जगह है। इसका उद्देश्य है जम्मू-कश्मीर में वाटर स्पोर्ट्स को और लोकप्रिय बनाना। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक एथेलीट्स ने हिस्सा लिया। महिला एथेलीट्स भी पीछे नहीं रही उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने इसमें भाग लिया। विशेष बधाई मध्य प्रदेश को, जिसने सबसे ज्यादा मेडल जीते, उसके बाद हरियाणा और ओडिशा का स्थान रहा। जम्मू-कश्मीर की सरकार और वहां की जनता की आत्मीयता और मेहमान नवाजी की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं।'
पीएम की दो एथलीट्स से मन की बात
रश्मिता और मोहसिन
- फोटो : ANI
पीएम मोदी ने पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के दो एथलीट्स से बात की। इनमें ओडिशा की रश्मिता साहू और श्रीनगर के मोहसिन अली शामिल हैं। इन दोनों ने पीएम से अपने अनुभव और पारिवारिक स्थिति को लेकर बात की। प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना, देश की एकता, देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है और निश्चित तौर पर खेल इसमें बड़ी भूमिका निभाते हैं और इसलिए ही तो मैं कहता हूं जो खेलता है, वो खिलता है। हमारा देश भी जितने टूर्नामेंट खेलेगा, उतना खिलेगा।'
#Listen | In today's #MannKiBaat, PM @narendramodi interacts with two young talents, Rashmita Sahu from Odisha and Mohsin Ali from Srinagar who showcased their skills at the recently organised first Khelo India Water Sports Festival.@PMOIndia @mansukhmandviya pic.twitter.com/imu0GJYkcl
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) August 31, 2025