सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Operation Sindoor: From Vijender to Saina-Yogeshwar, Olympic medal winners also praised India's action

Operation Sindoor: विजेंदर से लेकर साइना-योगेश्वर तक, ओलंपिक पदक विजेताओं ने भी भारत के कार्रवाई की सराहना की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 07 May 2025 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार

2008 बीजिंग ओलंपिक में मुक्केबाजी में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह और 2012 लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है।

Operation Sindoor: From Vijender to Saina-Yogeshwar, Olympic medal winners also praised India's action
साइना नेहवाल, योगेश्वर दत्त, विजेंदर - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मिसाइल दागे और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान और वहां के नेताओं की ओर से गीदड़भभकियां भी शुरू हो गई हैं। वहीं, भारतीय लोग ऑपरेशन सिंदू से बेहद खुश हैं। खेल जगत से भी इसको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों ने इसको लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं और खुशी जताई है।
Trending Videos

2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, 'जय हिंद'। वहीं, 2008 बीजिंग ओलंपिक में मुक्केबाजी में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह और 2012 लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है। विजेंदर ने लिखा, 'भारत माता की जय।' योगेश्वर ने लिखा, 'आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं करेगा भारत। जय हिंद, जय जवान।'







विज्ञापन
विज्ञापन

शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती ने लिखा, 'मुझे खुशी है कि भयानक पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये माकूल जवाब दिया। आतंकवाद का जवाब दिया ही जाना चाहिए। ऑपरेशन का कितना सुंदर नाम। भारत माता की जय।' राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की पदक विजेता बबीता फोगाट ने लिखा, 'जिहादियों ने कहा था मोदी को बता देना...जाओ बता भी दिया और मिट्टी में मिला भी दिया..भारत माता की जय।' उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा, 'भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। जय हिंद की सेना! आतंकवादियों ने हमारी मां बहनों की मांग से सिंदूर छीने थे, मोदी जी ने आतंकवादियों के हलक से उनकी जान छीन ली!!'



क्यों जरूरी थी यह कार्रवाई?
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ। उसमें 25 पर्यटकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत इसका जवाब देगा। इसके बाद 29 अप्रैल को सेना के तीनों प्रमुखों, सीडीएस और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठक में भी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जवाब किस तरह होगा और कब होगा, यह तय करने के लिए सेना को खुली छूट दी गई है। इसके बाद यह तय हो गया था कि भारत जल्द कार्रवाई करेगा।

भारत ने कहां की कार्रवाई?
पहलगाम हमले में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी। हमले के 15 दिन बाद 6 और 7 मई की दरमियानी रात यह कार्रवाई पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, दोनों के अंदर ऐसी जगहों पर हुई, जहां आतंकियों के ठिकाने मौजूद हैं। कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें यह ध्यान रखा गया कि पाकिस्तान का कोई सैन्य ठिकाना इसकी जद में न आए। भारत ने इस मामले में संयम बरता और सिर्फ आतंकी ढांचों को निशाना बनाया।

ऑपरेशन सिंदूर ही नाम क्यों?
22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम स्थित पर्यटक स्थल पर आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं। इन आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा था। हिंदू पुरुषों को अलग किया और उनके परिवार के सामने उन्हें गोली मार दी। हमले में कई महिलाओं ने अपने पति को खोया। इनमें से कुछ महिलाओं की कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी और वे पति के साथ पर्यटन के लिए पहलगाम आईं थीं। इस हमले में जिन महिलाओं के माथे का सिंदूर छिन गया, उन्हीं के सम्मान में एक संदेश देने के लिए भारत ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed