{"_id":"5d4489e58ebc3e6d0a3e008c","slug":"aai-hearing-in-delhi-court-delayed-world-archery-body-likely-to-suspend","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोर्ट में एएआई की सुनवाई फिर टली, तीरंदाजी टीम के निलंबन का खतरा गहराया","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
कोर्ट में एएआई की सुनवाई फिर टली, तीरंदाजी टीम के निलंबन का खतरा गहराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 03 Aug 2019 08:04 AM IST
विज्ञापन

भारतीय तीरंदाजी
- फोटो : social media
विज्ञापन
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के दो गुटों के अलग अलग चुनावों पर सुनवाई शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी। सुनवाई स्थगित होने का मतलब है कि राष्ट्रीय महासंघ का भाग्य अब विश्व तीरंदाजी के हाथों में निर्भर हो गया है।

Trending Videos
दिल्ली उच्च न्यायालय की विशेष पीठ ने याचिका पर 27 जुलाई को सुनवाई की तिथि दो अगस्त तय की थी। विश्व संस्था ने एएआई को 31 जुलाई तक अपनी व्यवस्था सुधारने का समय दिया था। स्विस राष्ट्रीय दिवस के कारण उसका कार्यालय अभी बंद है और सोमवार को निलंबन का फैसला सुना सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व तीरंदाजी के एक अधिकारी ने लुसाने से पीटीआई से कहा, ‘‘कार्यालय अभी बंद है इसलिए फैसला सोमवार या उसके बाद किया जाएगा।’’
विश्व तीरंदाजी के जवाब का इंतजार है जिससे इससे पहले एएआई को अपने सदस्यों की सूची से हटा दिया था और निलंबन तथा 31 जुलाई तक अदालत का फैसला नहीं आने की दशा में भारतीय तीरंदाजों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति नहीं देने की धमकी दी थी।
निलंबन का मतलब होगा कि भारतीय तीरंदाज नवंबर में बैकाक में एशियाई चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। यह चैंपियनशिप तोक्यो ओलंपिक 2020 का महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी है।