सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Hockey World Cup Dilip Tirkey said Indian team needs a goalkeeper like Sreejesh there is no craze in hockey like Odisha

Hockey World Cup: दिलीप टिर्की ने कहा- भारतीय टीम श्रीजेश जैसे गोलकीपर की जरूरत, ओडिशा जैसा क्रेज हॉकी में कहीं नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Wed, 01 Jun 2022 08:26 PM IST
विज्ञापन
सार

एशिया कप के लिए भारत ने टीम में ज्यादा जूनियर खिलाड़ियों को भेजा था। फिर भी भारत ने पहले सुपर 4 में जगह बनाई और उसके बाद आखिरी मुकाबले तक जमकर जोर लगाया। 

Hockey World Cup Dilip Tirkey said Indian team needs a goalkeeper like Sreejesh there is no craze in hockey like Odisha
दिलीप टिर्की - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय हॉकी टीम एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गई है, लेकिन टीम के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया है। दरअसल, इस बार एशिया कप के लिए भारत ने टीम में ज्यादा जूनियर खिलाड़ियों को भेजा था। फिर भी भारत ने पहले सुपर 4 में जगह बनाई और उसके बाद आखिरी मुकाबले तक जमकर जोर लगाया। हालांकि, टीम फानल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन उसकी काफी प्रशंसा हुई। भारतीय टीम ने जापान को तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में 1-0 से हरा दिया।
loader
Trending Videos


इसे लेकर भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान और प्रख्यात खिलाड़ी दिलीप टिर्की भी भारतीय टीम की प्रशंसा करते नजर आए। दिलीप टिर्की की मानें तो एशिया कप में खेलने वाली टीम काफी युवा है और सभी खिलाड़ियों ने अटैकिंग खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम में थोड़े अनुभव की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, आने वाले वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स के बारे में दिलीप का मानना है कि हमें फ्लिकर पर जोर देना होगा क्योंकि संदीप सिंह और योगराज के जाने के बाद हमारे पास फ्लिकर्स की कमी हो गई थी। इस बार धुपेंद्र पाल ने अच्छा खेला। आज हमारे पास डिफेंस भी अच्छा है। हमें फिर से 40 साल पुरानी टीम देखने को मिल रही है और ऐसे में टीम को मेंटल और फिजिकल फिटनेस को बरकरार रखना है।

दरअसल, एशिया कप और भारतीय हॉकी पर विश्लेषण करने के लिए देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप ने ‘हॉकी का महामंच’ सजाया,  जिसमें भारतीय पूर्व खिलाड़ी दिलीप टिर्की अपनी राय देते नजर आए।



वहीं, भारतीय कोचिंग के बारे में टिर्की ने टीम को सफल बनाने और नए तरीके से खड़ा करने औऱ फिटनेस के लिए डेविड जॉन की सरहाना की। टिर्की की मानें तो 2011-12 के बाद कई कोच आए पर डेविड जॉन ने टीम को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में बहुत मदद की। अब सरदार सिंह को टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी मिली है और यह उनका टूर है। ऐसे में सरदार ने अच्छी कोचिंग की। उम्मीद और शुभकामनाएं हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा रिसर्च कर एक बेहतरीन कोच बनकर सामने आएं।

दिलीप ने भविष्य में होने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए गोलकीपर श्रीजेश की फिटनेस पर चिंता जताते हुए कहा कि हम श्रीजेश को बड़े और अहम मुकाबलों में खेलते देखना चाहते हैं। आज हमें ऐसे गोलकीपर की अवश्यकता है। भविष्य के लिए हमें और भी ऐसे गोलकीपर तैयार करने होंगे।

वहीं, भारतीय हॉकी में हाल में आ रहे बदलाव के लिए उन्होनें ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सराहना की। दिलीप टिर्की ने कहा कि ओडिशा सरकार ने भारतीय हॉकी को पूरी तरह से बदल दिया है। आज हॉकी के लिए सुविधाओं पर गौर किया जा रहा है, साथ ही अधिक मैच कराए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ रहा है। 

खासतौर पर ओडिशा में लोगों में हॉकी को लेकर खूब जोश आ गया है। आज जिस तरीके से लोग ओडिशा में मैच देखने मैदानों में आते है वैसा जोश दुनिया के किसी कोने में नहीं है। आज हमें भी गर्व होता है कि हम हॉकी खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर और कलिंगा के मैदान पर आज पूरे विश्व के खिलाड़ी मैच खेलना चाहते हैं। वहीं, ओडिशा में दुनिया का सबसे अच्छा स्टेडियम बनने जा रहा है, जिससे ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की ह़ॉकी में बदलाव आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed