सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Indian boxer Amit Panghal Want to win gold medal in Tokyo Olympics

ओलंपिक पदक की उम्मीद: भारतीय मुक्केबाज अमित ने कहा, दुबई की कसक टोक्यो में होगी पूरी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: देव कश्यप Updated Sun, 11 Jul 2021 07:38 AM IST
विज्ञापन
सार

  • 52 किलो भारवर्ग के मुक्केबाज से है भारत को ओलंपिक पदक की उम्मीद
  • अमित पंघाल बोले, रैंकिंग में अव्वल होने से आत्मविश्वास है ऊंचा 

Indian boxer Amit Panghal Want to win gold medal in Tokyo Olympics
Amit Panghal - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपने भार वर्ग में दुनिया के शीर्ष मुक्केबाज अमित पंघाल दुबई में हुई एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में मिली अप्रत्याशित हार से उबर चुके  हैं और 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में वह स्वर्ण पदक जीतकर उस निराशा को दूर करना चाहते है।

loader
Trending Videos


ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद पंघाल अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ इटली के असिसि में अभ्यास कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा हाल ही में जारी की गई रैंकिंग में पंघाल को 52 किग्रा के भार वर्ग में शीर्ष स्थान मिला है। वह हालांकि 2019 से ही एआईबीए (अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ) की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंघाल ने इटली से बातचीत में कहा, ‘अच्छी रैंकिंग का ड्रॉ में काफी फायदा होता है। इससे शुरुआती दौर की चुनौती थोड़ी आसान होती है। ओलंपिक के लिए हालांकि क्वालिफाई करने वाला कोई भी मुक्केबाज किसी से कमजोर नहीं है लेकिन रैंकिंग में अव्वल होने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है।’ ओलंपिक से पहले भारतीय मुक्केबाजों ने अपनी आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 पदक जीते। पंघाल हालांकि इसमें अपने स्वर्ण पदक का बचाव नहीं कर सके और फाइनल में मौजूदा ओलंपिक एवं विश्व चैंपियन (2019) उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन से हार गए थे।

उन्होंने कहा, ‘ खैर, जो बीत गई वो बात गई, अब मेरा पूरा ध्यान टोक्यो पर हैं। अगर टोक्यो में हम दोनों का आमना सामना होता है तो मैं उन्हें हरा दूंगा। उसकी रैंकिंग पांचवीं है, ऐसे में क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल में हमारा मुकाबला हो सकता है। एशियाई चैंपियनशिप की कसक को मैं ओलंपिक में जरूर पूरा करूंगा।’

फ्रांस के मुक्केबाज संग कर रहे अभ्यास 
जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में 49 किग्रा वर्ग में रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हसनबॉय दुसामातोव को हराकर पीला तमगा हासिल करने वाले पंघाल इटली में फ्रांस के बिलाल बेननमा और कुछ अन्य मुक्केबाजों के साथ अभ्यास कर रहे है। विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता बिलाल आईओसी (ओलंपिक मुक्केबाजी) रैंकिंग में पंघाल के बाद दूसरे स्थान पर है।

उन्होंने कहा, ‘ विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज फ्रांस के मुक्केबाज के साथ अभ्यास करने से मुझे ऊंचे कद वाले खिलाड़ियों को आंकने का मौका मिल रहा है। ओलंपिक में आने वाले लगभग सभी मुक्केबाजों का कद मुझ से ज्यादा है ऐसे में मुझे उनके करीब जा कर अंक जुटाने होंगे। भारतीय दल के साथ यहां और भी विदेशी मुक्केबाज है जिनके साथ अभ्यास से मेरी तैयारी बहुत अच्छी चल रही है।’

अमित पंघाल ने कहा, ‘ओलंपिक में पदक को लेकर मुझे अपने प्रदर्शन पर पूरा भरोसा है लेकिन मुझे दुआओं की भी जरूरत हैं। मैं 130 करोड़ देशवासियों से अपने और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुआ करने की गुजारिश करता हूं।’

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed