{"_id":"5f88cc2c1ee6e424186d3809","slug":"indian-boxer-lovlina-borgohain-corona-positive-could-not-go-to-italy","type":"story","status":"publish","title_hn":"भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन कोरोना पॉजिटिव, नहीं जा पाई इटली","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन कोरोना पॉजिटिव, नहीं जा पाई इटली
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 16 Oct 2020 05:49 AM IST
विज्ञापन

लवलीना बोरगोहेन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकीं बॉक्सर इटली दौरे पर जाने से पहले कोरोना पॉजिटिव निकल आई हैं। बृहस्पतिवार को उनका ओलंपिक की तैयारियों के लिए इटली जाने से पहले कोविड टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव निकला। कोरोना पॉजिटिव निकलने के कारण उनके इटली जाने पर तलवार लटक गई है।

Trending Videos
लोवलीना एनआईएस पटियाला में कैंप थीं, लेकिन कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर गुवहाटी गई थीं। वहां से लौटने के बाद 11 अक्तूबर को पटियाला में उनका कोविड टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली। लेकिन बृहस्पतिवार को जब उनका एक बार फिर टेस्ट किया गया तो इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकल आई। साई की ओर से उन्हें एकांतवास डाल दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन