{"_id":"6055b9c953901044a70ffcc9","slug":"issf-shooting-world-cup-indian-shooter-divyansh-singh-panwar-wins-bronze-medal-in-10m-air-rifle","type":"story","status":"publish","title_hn":"शूटिंग विश्व कप: यशस्विनी ने जीता स्वर्ण पदक, मनु-सौरभ को रजत से करना पड़ा संतोष","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
शूटिंग विश्व कप: यशस्विनी ने जीता स्वर्ण पदक, मनु-सौरभ को रजत से करना पड़ा संतोष
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sat, 20 Mar 2021 08:08 PM IST
विज्ञापन
सार
टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में इस्राइल के सर्जेइ रिक्टर को हराया।

Yashaswini Singh
- फोटो : social Media
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के कर्णी सिंह रेंज में जारी ISSF शूटिंग विश्व कप में भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल ने कमाल करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर स्पर्धा में अपने ही देश की मनु भाकर को हराकर ये उपलब्धि हासिल की। फाइनल मुकाबले में यशस्विनी ने 238.8 का स्कोर करते हुए मनु को पटखनी दी। मनू भाकेर इस मुकाबले में 236.7 का स्कोर बना पाईं और रजत पदक जीता।

Trending Videos
स्वर्ण पदक जीते के बाद यशस्विनी काफी खुश दिखाई पड़ीं। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाया। नारा नगाने पर यशस्विनी ने कहा, 'ये काम अक्सर मित्र और फैंस का होता है लेकिन फैंस यहां पर मौजूद नहीं थे इसलिए मैंने खुद नारा लगाया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्था में सौरभ चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया। जबकि इस स्पर्धा का कांस्य पदक अभिषेक वर्मा के नाम रहा। कुल मिलाकर विश्व कप के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाज छाए रहे।
इससे पहले पुरुष वर्ग में दिव्यांश सिंह पंवार ने कांस्य पदक पर निशाना साधा। दुनिया के यह नंबर एक शूटर 228.1 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अमेरिका के पास गोल्ड और हंगरी निशानेबाज को सिल्वर मेडल मिला। 18 वर्षीय दिव्यांश एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में किस्मत आजमां रहे थे। इसी के साथ 29 मार्च तक चलने वाले इस विश्व कप के दूसरे दिन शनिवार को भारत स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने में सफल रहा।