ISSF Shotgun World Cup: भारतीय महिला ट्रैप टीम ने जीता सिल्वर, भारत की झोली में दूसरा पदक

मिस्र के काहिरा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) शॉटगन विश्व कप के महिला ट्रैप टीम इवेंट में भारत की कीर्ति गुप्ता, राजेश्वरी कुमारी और मनीषा कीर ने बाजी मारी। इन तीनों ने मिलकर भारत के लिए रजत पदक जीता। कीर्ति, राजेश्वरी कुमारी और मनीषा की टीम ने रूस को 6-4 से हराया। इसके साथ ही भारत की झोली में दूसरा पदक आ गया। इससे पहले भारतीय पुरुष स्कीट टीम ने शॉटगन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। अंगदवीर सिंह बाजवा, मैराज अहमद खान और गुरजोत खंगुरा की टीम ने बीते शुक्रवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्तान को 6-2 से शिकस्त दी थी।

The Indian women’s trap team of #KirtiGupta, #RajeshwariKumari and #ManishaKeer win the silver medal at the @ISSF_Shooting Shotgun World Cup in Egypt after a narrow 6-4 defeat to Russia. Kirti and Manisha are #TOPSAthlete (Development). #Shooting #Trap pic.twitter.com/OciHEJlB9d
विज्ञापन— SAIMedia (@Media_SAI) March 4, 2021विज्ञापन