{"_id":"603a85ef43a5e25c4e107971","slug":"issf-world-cup-seven-days-quarantine-for-uk-shooters","type":"story","status":"publish","title_hn":"ISSF शूटिंग विश्व कप: यूके से आने वाले शूटर्स अब 14 दिन की बजाय सात दिन ही रहेंगे क्वारंटीन","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ISSF शूटिंग विश्व कप: यूके से आने वाले शूटर्स अब 14 दिन की बजाय सात दिन ही रहेंगे क्वारंटीन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sat, 27 Feb 2021 11:18 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
दिल्ली में होने वाले ISSF विश्व कप में यूके से आने वाले शूटर्स को 14 की जगह अब सिर्फ एक हफ्ते ही क्वारंटीन में रहना होगा। नेशनल राइफल एसोसिएशन (NRAI) से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी। हाल ही में सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। खासतौर पर यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका आने वाले लोगों पर विशेष नजर है क्योंकि इन देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पाए गए हैं। निगेटिव कोरोना रिपोर्ट के बाद यात्रियों को एक हफ्ते पृथकवास में रहना है।

Trending Videos
चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वन-डे सीरीज के लंबे दौरे पर भारत आई इंग्लैंड क्रिकेट टम को भी सात दिन के क्वारंटीन में रहना पड़ा था। राइफल, पिस्टल और शॉटगन से जुड़े खेलों का संयुक्त विश्वकप 18 से 29 मार्च के बीच दिल्ली के डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होना है। 40 से ज्यादा देशों के निशानेबाजी संगठनों ने अपनी भागीदारी की सहमति दे दी है, जिनमें कोरिया, सिंगापुर, यूएसए, यूके, ईरान, यूक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और टर्की अहम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन