{"_id":"5dd611758ebc3e550406408d","slug":"manu-bhaker-wins-gold-in-women-10m-air-pistol-with-a-new-junior-world-records","type":"story","status":"publish","title_hn":"शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्सः मनु, इलावेनिल और दिव्यांश के दम पर भारत की गोल्डन हैट्रिक","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
शूटिंग वर्ल्ड कप फाइनल्सः मनु, इलावेनिल और दिव्यांश के दम पर भारत की गोल्डन हैट्रिक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rohit Ojha
Updated Thu, 21 Nov 2019 09:54 AM IST
विज्ञापन
सार
-तीनों युवा निशानेबाज विश्व कप फाइनल्स में अपनी-अपनी स्पर्धा में बने चैंपियन
-244.7 के स्कोर के साथ मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में बनाया जूनियर विश्व रिकॉर्ड
-03 स्वर्ण पदक एक ही दिन में किसी भी विश्व कप में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है

इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पवार
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
भारत की ‘युवा ब्रिगेड’ मनु भाकर, इलावेनिल वलारिवान और दिव्यांश पंवार ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल्स में अपनी-अपनी स्पर्धा में स्वर्ण पदकों पर निशाना साधा। मनु जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में तो इलावेनिल ने 10 मीटर एयर राइफल में चैंपियन बनीं।

Trending Videos
दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पीला तमगा जीता। हरियाणा की 17 वर्षीय मनु ने 244.7 का स्कोर कर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया। यह आईएसएसएफ का इस साल का अंतिम टूर्नामेंट है। मनु की स्पर्धा में यशस्विनी सिंह देसवाल छठे नंबर पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्बिया की जोराना अरुनोविच (241.9) ने रजत और चीन की क्यिान वांग (221.8) ने कांसा जीता। इलावेनिल ने 250.8 के स्कोर के साथ ताइवान की लिन यिंग शिन ( 250.7) को पछाड़ते हुए गोल्ड जीता। रोमानिया की लोरा-जॉर्जेटा कोमान (229) के खाते में कांसा आया।
मेहुली घोष (163.8) छठे नंबर पर रहीं। दिव्यांश 10 मीटर एयर राइफल में 627.1 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहे। हंगरी के इस्तवान पेनी को रजत और स्लोवाकिया के पैट्रिक जेनी को कांसा मिला। अभिषेक वर्मा पांचवें और सौरभ चौधरी सातवें नंबर पर रहे।