सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Mc Mary Kom wins gold medal in presidents cup 2019 final

36 वर्षीय मैरी कॉम का गोल्डन पंच, प्रेसिडेंट्स कप में भारत को सात स्वर्ण सहित मिले नौ पदक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Published by: Rajeev Rai Updated Sun, 28 Jul 2019 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार

- 02 माह में तीन बच्चों की मां मैरी ने जीता दूसरा स्वर्ण पदक 
- मोनिका, जमुना और सिमरनजीत ने भी जीते पीले तमगे 
- 07 स्वर्ण और दो रजत सहित नौ पदक जीते भारतीय मुक्केबाजों ने  

Mc Mary Kom wins gold medal in presidents cup 2019 final
मैरी कॉम - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुपर मॉम एमसी मैरीकॉम ने एक और स्वर्णिम पंच जड़ डाला। तीन बच्चों की मां 36 वर्षीय मैरीकॉम (51 किग्रा) इंडोनेशिया के लाबुआन बाजो में प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए चैंपियन बनीं।

loader
Trending Videos


मैरीकॉम के साथ ही फाइनल में पहुंचीं तीन अन्य महिला मुक्केबाजों मोनिका (48 किग्रा), जमुना बोरो (54 किग्रा) और सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते। छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ने फाइनल में एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंकस को 5-0 से पराजित किया। राज्यसभा की सदस्य मैरीकॉम का यह दो महीने में दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने मई में इंडिया ओपन में भी पीला तमगा जीता था। ओलंपिक क्वालिफिकेशन की अपनी उम्मीदों को गति देने के लिए उन्होंने मई में ही हुई एशियन चैंपियनशिप में भाग नहीं लिया था। सिमरनजीत ने हसनह हुसुतन को 5-0 से, जमुना ने इटली की गुलिया को 5-0 से और मोनिका ने इंडोनेशिया की इंडाग को पराजित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


निगाह ओलंपिक टिकट पर:
पिछले साल रिकॉर्ड छठा विश्व खिताब जीतने वालीं मैरीकॉम की निगाह टोक्यो ओलंपिक के टिकट पर है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता की हसरत ओलंपिक चैंपियन बनने की है। इसके लिए उनका अगला लक्ष्य रूस में सात से 21 सितंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप है। 
 

 

अकुंश, नीरज और अनंत भी बने चैंपियन

पुरुषों वर्ग में अंकुश दहिया (64 क्रिगा), नीरज स्वामी (49 किग्रा) और अनंत प्रहलाद (52 किग्रा) भी अपने-अपने वर्ग में चैंपियन बने। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता गौरव बिधुड़ी (56 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) को फाइनल में हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। अनंत ने अफगानिस्तान के रहमानी रमिश को 5-0 से मात देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला खिताब जीता। अंकुश ने मकाऊ के लेउंग किन फोंग को 5-0 से और नीरज ने फिलिपींस के मैकडो जूनियर रमेल को 4-1 से पराजित किया। खिताब के दावेदार बिधुड़ी को इंडोनेशिया के मांडगी जिल के हाथों 2-3 और दिनेश को इंडोनेशिया के ही समदा सपुत्र से 0-5 से शिकस्त मिली। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed