{"_id":"5eab0c428ebc3e90a359b6f6","slug":"no-olympic-qualifiers-in-2020-announced-world-archery","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना का प्रकोप: इस साल कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं, विश्व तीरंदाजी रैंकिंग पर भी रोक","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
कोरोना का प्रकोप: इस साल कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं, विश्व तीरंदाजी रैंकिंग पर भी रोक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Fri, 01 May 2020 12:25 AM IST
विज्ञापन

- फोटो : social media
विज्ञापन
विश्व तीरंदाजी ने गुरुवार को यह फैसला लिया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं होगा और विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी। विश्व तीरंदाजी ने अगस्त के आखिर तक के लिए सारे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट स्थगित कर दिए। इस साल के आखिरी कुछ महीनों के लिए कैलेंडर भी तैयार किया गया है।

Trending Videos
विश्व तीरंदाजी ने एक बयान में कहा, ‘इस साल आगे कोई ओलंपिक क्वालीफायर नहीं होंगे। सभी 2021 में होंगे। विश्व रैंकिंग पर भी रोक लगा दी गई है।’ पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट 30 अप्रैल तक स्थगित किए गए थे जो बाद में 30 जून तक और फिर 31 अगस्त तक स्थगित कर दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बयान में कहा गया, ‘विश्व तीरंदाजी के कार्यकारी बोर्ड ने सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाएं 31 अगस्त 2020 तक के लिए टाल दी हैं। कोरोना महामारी के कारण लागू प्रतिबंध हटने की दशा में आखिरी कुछ महीनों का कैलेंडर बनाया गया है बशर्ते हालात सुरक्षित हो।’
इसमें कहा गया कि दो महीने से कम के नोटिस पर कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा। इसने यह भी कहा कि एक जुलाई से वह सारे राष्ट्रीय टूर्नामेंटों को मान्यता देगा बशर्ते वे स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर आयोजित किए जाए।