{"_id":"60b6f76c2cd68771c344d38a","slug":"olympic-qualified-indian-boxers-will-prepare-for-three-weeks-abroad","type":"story","status":"publish","title_hn":"ओलंपिक का टिकट कटा चुके भारतीय मुक्केबाज तीन सप्ताह विदेश में करेंगे तैयारी ","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
ओलंपिक का टिकट कटा चुके भारतीय मुक्केबाज तीन सप्ताह विदेश में करेंगे तैयारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 02 Jun 2021 08:43 AM IST
विज्ञापन
सार
- भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के उच्च प्रदर्शन निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा कि खिलाड़ी 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक से पांच से सात दिन पहले टोक्यो पहुंचेंगे। हम अभ्यास के लिए विदेश जाएंगे।

भारतीय मुक्केबाज
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
दुबई में एशियाई चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज कुछ दिनों के ब्रेक के बाद तीन सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए विदेश रवाना होंगे। भारतीय मुक्केबाजों ने दो स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य सहित कुल 15 पदक जीते।

Trending Videos
भारतीय पुरुष मुक्केबाजी के उच्च प्रदर्शन निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा कि खिलाड़ी 23 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक से पांच से सात दिन पहले टोक्यो पहुंचेंगे। हम अभ्यास के लिए विदेश जाएंगे। इसकी योजना बन रही है और अगले कुछ दिनों में जगह तय कर ली जाएगी। यह तीन सप्ताह का शिविर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हम कुछ चीजों को ठीक करने के लिए भारत वापस आएंगे, और फिर खेलों से पांच-सात दिन पहले टोक्यो जाएंगे।’ कोविड-19 से उत्पन्न खतरे के कारण भारत में खिलाड़ियों को अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिला। ओलंपिक जाने वालों में सिर्फ पूजा रानी (75 किग्रा) ही स्वर्ण पदक जीत सकी।
मैरीकॉम (51 किग्रा) और अमित पंघाल (52 किग्रा) के खाते में रजत तो विकास कृष्ण (69 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को कांसे से संतोष करना पड़ा। आशीष चौधरी (75 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हार गए। मनीष कौशिक (63 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) बीमारी के कारण यात्रा नहीं कर सके।