{"_id":"5c003943bdec22419d12bb8c","slug":"shooting-nationals-13-years-old-esha-singh-pips-manu-bhaker-to-win-10m-air-pistol-gold","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: 13 साल की ईशा ने जीता गोल्ड, मनु भाकर को छोड़ा पीछे","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप: 13 साल की ईशा ने जीता गोल्ड, मनु भाकर को छोड़ा पीछे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 30 Nov 2018 12:38 AM IST
विज्ञापन

Esha Singh
विज्ञापन
तेलंगाना की रहने वाली 13 साल की ईशा सिंह ने गुरुवार को नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर कमाल कर दिया। ईशा ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 241.0 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। ईशा ने महिला, यूथ और जूनियर तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ईशा ने मनि भाकर और हीना सिद्धू जैसी शूटरों को पछाड़ दिया।

Trending Videos
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर 238.9 स्कोर के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया, जबकि ओएनजीसी को प्रतिनिधित्व करने वाली श्वेता सिंह को 217.2 स्कोर के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीत के बाद ईशा ने कहा, 'मैंने इतना नहीं सोचा था कि मैं किसके साथ शूटिंग कर रहा था। मैं अभी अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश की, जिससे की फाइनल में दबाव महसूस न हो।'