{"_id":"58f07c9f4f1c1b9c36cf95bf","slug":"sindhu-faces-carolina-marin-at-singapore-open-quarter-final","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना से भिड़ेगीं पीवी सिंधु","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना से भिड़ेगीं पीवी सिंधु
amarujala.com- Presented By: अभिषेक तिवारी
Updated Sat, 15 Apr 2017 11:34 AM IST
विज्ञापन

पीवी सिंधू
- फोटो : PTI
विज्ञापन
देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शुक्रवार को होने वाले सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन से शुक्रवार को भिड़ेगीं। इस क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला कांटे की टक्कर होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
आपको बता दें कि कैरोलिना मारिन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। सिंधु और मारिन के बीच दिन का पांचवां मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट का लाइव दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि किदंबी श्रीकांत चीन की शि यूकी से भिड़ेगा और साई प्रणीत को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोबोनसुक का सामना करेगीं।
सिंधु और मारिन के बीच मैच बड़ा रोमाचंक होने के आसार हैं, क्योंकि दोनों चैंपियन रियो ओलंपिक के बाद से तीसरी बार एक दूसरे का सामना करती हुई नजर आएंगी। बता दें कि रियो ओलंपिक में दोनों के बीच हुए मुकाबले में मारिन ने जीत हासिल की थी। हालांकि साल के अंत में दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज के फाइनल में सिंधु ने मैरिन को 21-17, 21-13 से हराया था। साथ ही हाल में इंडियन ओपन में सिंधु ने 21-20, 21-16 से जीत दर्ज की।

Trending Videos
आपको बता दें कि कैरोलिना मारिन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। सिंधु और मारिन के बीच दिन का पांचवां मैच खेला जाना है। टूर्नामेंट का लाइव दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि किदंबी श्रीकांत चीन की शि यूकी से भिड़ेगा और साई प्रणीत को पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोबोनसुक का सामना करेगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंधु और मारिन के बीच मैच बड़ा रोमाचंक होने के आसार हैं, क्योंकि दोनों चैंपियन रियो ओलंपिक के बाद से तीसरी बार एक दूसरे का सामना करती हुई नजर आएंगी। बता दें कि रियो ओलंपिक में दोनों के बीच हुए मुकाबले में मारिन ने जीत हासिल की थी। हालांकि साल के अंत में दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज के फाइनल में सिंधु ने मैरिन को 21-17, 21-13 से हराया था। साथ ही हाल में इंडियन ओपन में सिंधु ने 21-20, 21-16 से जीत दर्ज की।