सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Paris Olympics: Manu Bhaker final 10 meter Air Pistol womens Olympics, she was not in team of Asian Games 2023

Paris Olympics: मनु एशियाड में जिस इवेंट की टीम में नहीं थीं, ओलंपिक में उसके फाइनल में पहुंचीं, जानें मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sat, 27 Jul 2024 11:49 PM IST
विज्ञापन
सार

मनु के साथ रविवार को फाइनल में शीर्ष पर रहने वाली मेजर वेरोनिका (हंगरी, 582), ओह ये जिन (कोरिया, 582), त्रिन थू विन्ह (वियतनाम, 578), किम येजी (कोरिया, 578), ली जू (चीन, 577), तरहान सेवाल (तुर्किये, 577) और गत विजेता जियांग रैनजिन (चीन, 577) होंगी।

Paris Olympics: Manu Bhaker final 10 meter Air Pistol womens Olympics, she was not in team of Asian Games 2023
मनु भाकर - फोटो : PTI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

महज नौ माह पहले तक मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल की भारतीय टीम में भी शामिल नहीं थीं। बीते वर्ष वह हांगझोऊ एशियाई खेलों में खेलीं, लेकिन इस इवेंट की टीम में नहीं थीं। यह वह इवेंट है जो उनके दिल के सबसे करीब है। एशियाड से पहले मनु भाकर ने पिछले सारे विवादों को भुलाकर कोच जसपाल राणा का हाथा थामा तो इसकी एक वजह 10 मीटर एयर पिस्टल में वापस प्रभुत्व स्थापित करना था। एशियाड के बाद मनु का समर्पण और जसपाल का साथ काम आया। मनु ने न सिर्फ 10 मीटर एयर पिस्टल की ओलंपिक टीम में जगह बनाई बल्कि शनिवार को क्वालिफाइंग दौर में 580 का विश्वस्तरीय स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए इस इवेंट के फाइनल में भी जगह बना ली। रविवार को इस इवेंट का फाइनल खेलने जा रहीं मनु ओलंपिक पदक से बस एक कदम दूर खड़ी हैं। वहीं, पुरुषों की इस इवेंट में सरबजोत दुर्भाग्यशाली रहे और अंदरूनी 10 के स्कोर की लड़ाई में फाइनल में पहुंचने से चूक गए।
Trending Videos


सर्वाधिक अंदरूनी 10 पर लगाए निशाने
मनु ने शनिवार को शानदार निशानेबाजी की। उन्होंने छह सीरीज में 97, 97, 98, 96 ,96 ,96 का स्कोर किया। पूरे क्वालिफाइंग में उनका सिर्फ एक बार 8 पर निशाना गया। मनु किस जबरदस्त अंदाज में खेलीं इसका पता इस बात से लगता है कि उन्होंने 44 निशानेबाजों के बीच सर्वाधिक 27 अंदरूनी 10 पर निशाने लगाए। इन निशानेबाजों में चीन की ओलंपिक चैंपियन, विश्व कीर्तिमानधारी जियांग रैनसिन भी शामिल थीं। भारतीय टीम के कोच दीपक दुबे कहते हैं कि मनु के 27 इनर 10 पर निशाना लगाने का मतलब यह है कि उनके फाइनल में और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। फाइनल में स्कोर दशमलव में होगा और वह बड़ा स्कोर कर सकती हैं। रिद्म सांगवान 573 का स्कोर कर 15वें स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


टोक्यो में मैच के बीच में खराब हो गई थी पिस्टल
बीते टोक्यो ओलंपिक में भी मनु पदक की दावेदार थीं, लेकिन क्वालिफाइंग दौर में ही उनके साथ वह हुआ जो किसी निशानेबाज के कॅरिअर में भी घटित नहीं होता है। मनु की पिस्टल में निशानेबाजी के दौरान ही शॉर्ट सर्किट हो गया। उन्हें दूसरी गन का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसकी वह अभ्यस्त नहीं थीं। इस कारण वह 12वें स्थान पर रहीं और फाइनल में नहीं पहुंच पाई थीं। मनु ने शनिवार को इस दुर्भाग्य को पीछे छोड़ दिया।

इनके साथ होगा मनु का फाइनल
मनु के साथ रविवार को फाइनल में शीर्ष पर रहने वाली मेजर वेरोनिका (हंगरी, 582), ओह ये जिन (कोरिया, 582), त्रिन थू विन्ह (वियतनाम, 578), किम येजी (कोरिया, 578), ली जू (चीन, 577), तरहान सेवाल (तुर्किये, 577) और गत विजेता जियांग रैनजिन (चीन, 577) होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed