सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Proposal to include cricket 2028 Olympics; International Olympic Committee suspends Russian Olympic Committee

Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का प्रस्ताव, मुंबई में होगा फैसला; IOC ने ROC को निलंबित किया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 12 Oct 2023 08:37 PM IST
सार

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने गुरुवार को कहा- लॉस एंजिल्स समिति ने पांच खेलों का प्रस्ताव रखा है जो लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें क्रिकेट भी शामिल है।

विज्ञापन
Proposal to include cricket 2028 Olympics; International Olympic Committee suspends Russian Olympic Committee
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने पर बातचीत जारी है; IOC ने ROC को निलंबित किया - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिकेट को 128 साल बाद ओलंपिक में शामिल किए जाने की तैयारी कर जारी है। 2028 के लॉस एंजिलस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल करने पर फैसला किया जा रहा है। क्रिकेट के साथ-साथ फ्लैग फुटबॉल, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल को भी शामिल किया जाने पर फैसला किया जा रहा है। मुंबई में 15 अक्तूबर से होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में क्रिकेट का शामिल होना तय है, जबकि लैक्रूज और स्क्वॉश इन खेलों के अतिरिक्त खेल होंगे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से रूस ओलंपिक समिति (ROC) को निलंबित कर दिया। 
Trending Videos


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खेल निदेशक किट मैककोनेल ने गुरुवार को कहा- लॉस एंजिल्स समिति ने पांच खेलों का प्रस्ताव रखा है जो लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं। इनमें क्रिकेट भी शामिल है। एग्जीक्यूटिव बोर्ड (कार्यकारी बोर्ड) कल की बैठक में इस मामले को उठाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जहां इंग्लैंड और फ्रांस स्वर्ण पदक के लिए भिड़े थे। हालांकि, लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन ऐसा संभाव नहीं हो पाया। दरअसल, आईओसी क्रिकेट की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय उपमहाद्वीप के बाजार को भुनाने की कोशिश करेगा। इसके लिए पुरुष और महिला टी-20 क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट के शामिल होने पर 2024 के पेरिस ओलंपिक में प्रसारण अधिकार 158.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2028 में 1525 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

Image

IOC ने ROC को क्यों निलंबित किया?
दरअसल, पांच अक्तूबर को रूसी ओलंपिक समिति ने एक फैसला लिया था, जिसमें यूक्रेन के अधीन आने वाले रिजनल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन को अपने मेंबर के तौर पर शामिल करने का फैसला लिया गया था। आईओसी ने इसे ओलंपिक के नियमों और तौर तरीकों का उल्लंघन माना था। इसे IOC ने इसे ओलंपिक चार्टर के हिसाब से यूक्रेन के क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन माना है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रूस ओलंपिक समिति को आगे सूचना मिलने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

अब रूसी ओलंपिक समिति राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के तर्ज पर काम नहीं कर सकेगी। किसी ओलंपिक से जुड़े खेल या कामों के लिए उन्हें आईओसी से फंडिंग नहीं मिलेगी। साथ ही किसी रूसी एथलीट, जिसके पास रूस का पासपोर्ट हो, उसके किसी तटस्थ ध्वज के तहत पेरिस ओलंपिक या 2026 ओलंपिक विंटर गेम्स में हिस्सा लेने को लेकर भी IOC ही फैसला लेगा। 

प्रधानमंत्री करेंगे IOC सत्र का उद्घाटन

Proposal to include cricket 2028 Olympics; International Olympic Committee suspends Russian Olympic Committee
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : @ani
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्तूबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) सत्र का उद्घाटन करेंगे। यह सत्र अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक के रूप में कार्य करता है। ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय IOC सत्र में लिए जाते हैं। भारत दूसरी बार और लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद IOC सत्र की मेजबानी कर रहा है। IOC का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत में आयोजित 141वां आईओसी सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने और दोस्ती, सम्मान और उत्कृष्टता के ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए देश के समर्पण का प्रतीक है। इसमें कहा गया है कि यह खेल से जुड़े विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत और ज्ञान साझा करने का अवसर प्रदान करता है। बयान में कहा गया है कि सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और आईओसी के अन्य सदस्यों के साथ-साथ प्रमुख भारतीय खेल हस्तियां और भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed